scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Indore

लव ट्राइंगल – पहले गर्लफ्रेंड को मारी गोली, फिर एक्स बॉयफ्रेंड को और फिर की आत्महत्या -तीनो की मौत

Scn News India

goli

ब्यूरो रिपोर्ट

  • इंदौर -लव ट्राइंगल में हुई बड़ी वारदात,
  • युवक ने पहले गर्लफ्रेंड को मारी गोली , फिर युवती के साथ मौजूद युवक को भी मारी गोली,
  • फिर कॉलेज में घुसकर खुद को मारी गोली
  • खण्डवा रोड स्वामी नारायण मन्दिर के पास की घटना
  • भवरकुंआ थाना क्षेत्र का मामला
  • तीनों के मौत की सूचना…
  • आला अधिकारी मौके पर मौजूद

इंदौर में लव टैंगल में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका और उसके साथ बैठे प्रेमी को गोली मारी और फिर खुद को गोली मार ली। घटना में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी प्रेमी ने घटना को एक मंदिर के पास अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर इंदौर पुलिस पहुंची है और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।

घटना इंदौर खंडवा रोड पर स्थित एक मंदिर के पास की है जहा युवती स्नेहा जाट अपने प्रेमी युवक दीपक के साथ बैठ कर बाते कर रही थी। इसी दौरान  युवती का एक्स प्रेमी अभिषेक यादव वहां आ गया और दोनों को बाते करता देख गुस्से में पिस्टल निकाली और दोनों पर गोली चल दी। जिसके बाद कालेज केंटीन में पंहुचा पानी पीया और फिर खुद को गोली मार ली।

घटना में तीनो की मौत हो गई है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।