scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Indore

कलेक्टर ने निर्वाचन कार्य से मुक्ति के आवेदन पर अनिवार्य सेवानिवृत्ति के संबंध में दिए निर्देश

Scn News India

chunav 1

ब्यूरो रिपोर्ट

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह ने कहा है कि लोकसभा निर्वाचन सर्वोच्च प्राथमिकता का दायित्व है। उन्होंने चुनाव ड्यूटी में लगाए गए 2 कर्मचारियों द्वारा स्वास्थ्य सम्बंधी आधार पर निर्वाचन कार्यों से मुक्ति के आवेदन पर कार्यालय प्रमुखों को उनके अभिलेखों की छानबीन कर अनिवार्य सेवानिवृत्ति के संबंध में प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जिला आयुष कार्यालय इंदौर की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुश्री मंजु अग्रवाल द्वारा स्वस्थ होने तक लघुकृत अवकाश का आवेदन प्रस्तुत किया गया था। उक्त कर्मचारी द्वारा स्वयं को बीमारी से पीड़ित बताकर निर्वाचन कार्य संपादन करने में असक्षमता बतायी गई थी। इसी तरह जिला शिक्षा अधिकारी के अधीन सहायक वर्ग-2 शासकीय विद्यालय राऊ के सहायक वर्ग दो श्री सुदर्शन घेंघट द्वारा भी इसी आशय का आवेदन प्रस्तुत किया गया था। कलेक्टर द्वारा इस संबंध में संबंधित कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए गए हैं कि मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देश के प्रावधान अनुसार दोनों ही प्रकरण में 50 वर्ष की आयु अथवा 20 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर शासकीय सेवकों के अभिलेखों की छानबीन कर अनिवार्य सेवानिवृत्ति के प्रावधान का परीक्षण किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया है कि कर्मचारी के विरुद्ध अनिवार्य सेवानिवृत्ति के लिए मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के ज्ञापन अनुसार विधि संगत कार्रवाई कर जिला निर्वाचन कार्यालय को अवगत कराया जाए।