
ब्यूरो रिपोर्ट
गायत्री परिवार ट्रस्ट गायत्री प्रज्ञापीठ सारणी में आज स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में यज्ञ मे 33 कोटी देव शक्तियों का आवाहन कर युवाओं में शौर्य वीरता, आत्म बल, मनोबल बढ़ाने के लिए इंद्र गायत्री से आहुतियां समर्पित की, गई तथा गुरुओं की महिमा महत्व बताकर [[[[अद्वितीय है निर्माण में गुरुओं का निर्माण ,जिनने फूके चलती फिरती प्रतिमाओं में प्राण,]]] गीत गाकर गुरु एवं शिष्य की महिमा बताइ । चाणक्य ही चंद्रगुप्त का निर्माण कर सकते हैं ?बिरजानंद जी ने दयानंद सरस्वती का निर्माण किया ?समर्थ गुरु रामदास जी ने शिवाजी महाराज का निर्माण किया? वैसे ही रामकृष्ण परमहंस जी ने स्वामी विवेकानंद जी का निर्माण किया? और नरेंद्र नाम के बालक को विश्व की ऊंचाईया प्रदान की स्वामी विवेकानंद जी ने देश को सशक्त एवं समर्थ बनाने के लिए युवाओं को फौलादी संकल्प लेकर बिना रुके, बिना झुके ;अपने मंजिल तक अनवरत चलते हुए पहुंचना चाहिए शिष्य की पात्रता आरुणि के रूप में विवेकानंद के रूप में एकलव्य के रूप में अपने श्रद्धा भावना के बल पर रामकृष्ण परमहंस के हाथ से मां काली भोजन किया करती थी, एकलव्य की श्रद्धा निष्ठा ही मिट्टी के मूर्ति से द्रोणाचार्य से अचूक शब्द भैदी बाण चलाना सीखा था,और वर्तमान में परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी जिनका की पूर्व जन्म रामकृष्ण परमहंस ,कबीर दास ,समर्थ गुरु रामदास ,के रूप में रहा है वर्तमान की युग समस्याओं के समाधान के लिए विवेकानंद जी जैसी अनेक आत्माओं को शक्तिपात कर युग समस्या के समाधान के लिए अग्रिम भूमिका निभाने के लिए विश्व के हर क्षेत्र में नेतृत्व देने के लिए तर्क तथ्य प्रमाण सहित विश्व समस्याओं का समाधान अपने 3200 से अधिक साहित्य में युग समस्याओं का करने का कार्य किया है गायत्री परिवार ट्रस्ट के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी जी आर पांसे ने युवा का अर्थ बताते हुए कहां है कि, जिनमे उमंग है, सीखने के ललक है ,कुछ उत्कृष्ट करने का संकल्प है, वह युवा है तथा जो अकर्मण्य, हताश, निरास,भयग्रस्त, भले ही 18 वर्ष के है वृद्ध कहां गया है ,भगवान राम लक्ष्मण, भरत ,शत्रुघ्न लव ,कुश भगवान कृष्ण ,ने बचपन से ही आसुरी, शक्तियो, से संघर्ष करना पड़ा है वर्तमान में युग की समस्याओं के समाधान के लिए युवाओं को अग्रिम मोर्चे में आने का आवाहन किया, इस अवसर पर श्री गंगाधर धोटे श्री रामकिशोर, श्रीमती गीता श्री युवराज पवार, पावर बहन जी एव अन्य भाई बहन उपस्थित रहे।





