
ब्यूरो रिपोर्ट
*दिव्यांग महिला से घर में घुसकर छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार, थाना मुलताई पुलिस की त्वरित कार्रवाई*
*पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री वीरेन्द्र जैन* के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी के मार्गदर्शन में महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मुलताई श्री एस. के. सिंह के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी मुलताई निरीक्षक श्री नरेन्द्र सिंह परिहार के निर्देशन में मुलताई पुलिस द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए दिव्यांग महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
🔹 *घटना का विवरण*
फरियादिया द्वारा थाना उपस्थित होकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 11/01/2026 को दोपहर लगभग 02 से 03 बजे के मध्य वह अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी। इसी दौरान एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से उसके घर के सामने आया और पानी मांगने लगा। फरियादिया द्वारा स्वयं के दिव्यांग होने तथा घर पर अकेली होने की बात कहने के बावजूद आरोपी जबरदस्ती पानी देने का दबाव बनाने लगा।
🔹फरियादिया जब किसी प्रकार पानी लाने जा रही थी, तभी आरोपी उसके पीछे-पीछे घर के अंदर आया और बुरी नीयत से उसकी छाती पकड़ ली तथा संघर्ष के दौरान उसका सूट फाड़ दिया। झूमाझटकी में फरियादिया का मंगलसूत्र भी गिर गया। फरियादिया द्वारा जोर-जोर से चिल्लाने पर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और उसे आरोपी से छुड़ाया। तत्पश्चात आसपास के नागरिक भी वहां पहुंच गए, जिन्होंने आरोपी को पकड़कर रखा।
🔹फरियादिया द्वारा 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के मौके पर पहुंचने तक आरोपी को नागरिकों द्वारा रोके रखा गया, जिसे बाद में पुलिस को सौंप दिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम *ईश्वर घातोडे, निवासी मारुड जिला पांढुर्णा बताया।*
🔹 *पुलिस की कार्रवाई*
प्राप्त सूचना पर डायल-112 स्टाफ द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना मुलताई लाया गया।
🔹फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम एवं एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विस्तृत पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार किए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।