
ब्यूरो रिपोर्ट
सारनी— सतपुड़ा ताप विद्युत गृह में इकाई क्रमांक 12 सुपर क्रिटिकल की नई इकाई को कैबिनेट की स्वीकृति मिलने के बाद ईकाई की स्थापना के लिए सभी औपचारिकतायें पूर्ण हो गई है। विद्युत मंडल कर्मचारी यूनियन मध्यप्रदेश ने 2017 से लगातार पत्राचार कर सरकार को अपनी घोषणा को क्रियान्वित करने का प्रयास करता रहा है। उल्लेखनीय यह है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2011 में नई 660 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल यूनिट लगाने की घोषणा की थी। यूनियन के प्रांतीय महामंत्री सुशील शर्मा ने कहा कि इस इकाई को धरातल पर आने के लिए 14 वर्ष लग गए। सारनी एवं अमरकंटक में 660-660 मेगावाट की ईकाई निर्माण के लिए पुन: 26 अगस्त 25 को भोपाल में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव को ज्ञापन सौंपकर ईकाई के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने की माँग की गई। इन ईकाईयों का निर्माण कार्य समय पर होता तो,अब तक इन ईकाईयों से उत्पादन शुरु हो जाता। जिससे सैकडों यूवों को रोजगार उपलब्ध होता। यूनियन के क्षेत्रीय महामंत्री अंबादास सूने ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सारनी में विकास की अपार संभावनाऐं है, क्योंकि मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के पास सतपुड़ा डेम ,ऐश डेम, कोयला परिवहन के लिए रेल ट्रेक 1975 से बना हुआ है। ऐसी अनेक संसाधन कंपनी के पास उपलब्ध है जिससे यहां पर एक ओर 660 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल यूनिट, 200 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट एवं लगभग 40 मेगावाट जल विद्युत का उत्पादन हो सकता है। जिसके लिए शासन से पत्राचार समय समय पर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से किया जाता रहा है। आवश्यकता है तो मात्र हम सभी के सामुहिक प्रयास और सरकार के साथ जनप्रतिनिधियों तक अपनी बात पहुंचाने की। विकास की गंगा बहने लगे तो सतपुड़ा संकुल अपने परम वैभव के शिखर पर पहुंच सकता है। पहले के क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों की उदासीनता एवं 2018 -19 सत्ता परिवर्तन के कारण क्षेत्र में विकास की गंगा में रूकावट आई थी। सन 2018 में आमला सारनी के विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे ने बाबा मठारदेव की पावन नगरी सारनी के वैभव को पुनः स्थापित करने के लिए लगातार प्रयास किया। सुपर क्रिटिकल ईकाई की स्थापना के लिए मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स द्वारा स्वीकृत भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड के निविदा प्रस्ताव पर मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव औेर प्रद्युम्न सिंह तोमर ऊर्जा मंत्री मध्यप्रदेश शासन के नेतृत्व में संपन्न कैबिनेट में अनुमोदित कर अमरकंटक और सतपुड़ा के लिए 23 हजार करोड रुपए की स्वीकृति प्रदान कर औद्योगिक विकास को नई दिशा दी है। राज्य शासन के सुशासन और विकासशील नीती के अनुरूप क्षेत्रीय सांसद दुर्गादास उइके केन्द्रीय राज्य मंत्री द्वारा भी पाथाखेडा एरिया में तवा-3 और गांधीग्राम भूमिगत खदान खोलने के लिए सराहनीय प्रयास किया, जिससे क्षेत्र में रोजगार के और अधिक अवसर उपलब्ध होगें। सारनी और चचाई में पर्याप्त भूमि, जल संसाधन एवं अन्य संसाधन उपलब्ध है। जो मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के लिए प्लस पाइंट है। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह की ईकाई क्रमांक 12 के निर्माणाधीन के लिए मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड जबलपुर और भारत हेवी ईलेक्टरीकल लिमिटेड के बीच अनुबंध हो गया है। विद्युत मंडल कर्मचारी यूनियन मध्यप्रदेश ने सतपुड़ा ताप विद्युत गृह में भी 660 मेगावाट की ईकाई स्थापित करने के साथ अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में भी 660 मेगावाट की ईकाई निर्माण की मांग 2017 से लगातार की है। वर्तमान समय में 210 मेगावाट ईकाई से ही उत्पादन अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई से हो रहा है। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड और कंपनी केडर के कार्मिकों के भविष्य के लिए यूनियन लगातार पत्राचार करती रही है। जिसके कारण सतपुड़ा और चचाई में इकाई स्थापित हो रही है। सुपर क्रिटिकल ईकाई के निर्माण में अर्बन नक्सल वादी , पर्यावरण संरक्षण के नाम पर विकास विरोधी तत्वों ने भी ईकाई स्थापित समय पर नहीं हो सके। अर्बन नक्सल वादी नहीं चाहते कि वर्तमान सरकार बिजली उत्पादन में वृद्धी करे। आज बिजली की मांग बढती जा रही है। ऐसे में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड की भी जिम्मेदारी है कि मध्यप्रदेश की शांतिपूर्ण जनता को सस्ती और अनवरत बिजली की आपूर्ति हो सके। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड की वर्तमान टीम कंपनी के इन्फ्रास्ट्रक्चर और कार्मिकों के हित में संवेदनशील है। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के नवागत मुख्य अभियंता सुशील कुमार लिल्होरे को ज्ञापन सौंपते क्षेत्रीय महामंत्री अंबादास सूने, संदीप आरसे,अमित सल्लाम, सोहन लाल कहार,पुनीत भारती और विनय तरटे उपस्थित थे।