
ब्यूरो रिपोर्ट
कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा 13 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की गई, जिसमें गर्भवती माताओं की जांच एवं हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की चिन्हांकन एवं प्रबंधन में कम उपलब्धि पाई गई।
जिस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कुमार हुरमाडे ने गर्भवती महिलाओं की जांच, हाई रिस्क चिन्हांकन एवं प्रबंधन में लापरवाही एवं कार्य के प्रति उदासीनता बरतने पर तीन सीएचओ मोनिका भूमरकर हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर बोदी जूनामानी, ज्योति धोटे हेल्थ एण्ड बेलनेस सेंटर डेढ़पानी, संतोष बडकुले हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर चांदू रातामाटी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए कलेक्टर को सेवा समाप्त करने की अनुशंसा की।
साथ ही डॉ.हुरमाड़े द्वारा सात सीएचओ को कारण बताओ नोटिस जारी किये तथा तीन एएनएम-श्रीमती संध्या कालभोर, श्रीमती उर्मिला इवने, श्रीमती गीता रघुवंशी को गर्भवती महिलाओं के पंजीयन समय पर नहीं करने, कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर दो-दो वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही एवं तीन एएनएम को कारण बताओ नोटिस जारी किए।