
दीनू पवार
*सांईखेड़ा में विशाल हिन्दू सम्मेलन व ग्रामोत्सव आयोजित किया गया* *हिन्दू सम्मेलन एकादशी मकर संक्रांति का संगम होने से त्रिवेणी संगम हो गया- देवगिरी महाराज*
#सांईखेड़ा:- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर ग्राम सांईखेड़ा में मकर संक्रांति पर हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत कलश यात्रा के साथ की गई कलश यात्रा में हजारों की संख्या में लोगों शामिल हुए ।
कलश यात्रा में भगवान पंढरीनाथ की पालकी शिव पार्वती जी व भारत माता की झांकी डंडी के साथ नगर कीर्तन करते हुए पूरे गांव में निकाली गई कलश यात्रा में मात्र शक्तियों ने भी बढ़ चढ़ कर अपनी सहभागिता दी छोटे-छोटे स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए भजन मंडली ने भी मंच के माध्यम से ताप्ती जी की महिमा का बखान किया ।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मनीष उपाध्याय मातृशक्ति प्रतिभा ठाकुर एवं महंत देवगिरी महाराज ने भारत माता के सामने दीप प्रज्वलित कर वंदे मातरम गीत से किया भगवान पंढरीनाथ व भारत माता के जयकारों से गूंज उठा पंडाल महाराज जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हम सभी एकत्रित हुए है हम सभी हिन्दू हैं यह बोल कर एकत्रित होना पड़ रहा है क्योंकि आज हम कहीं न कहीं अपने संस्कारों को भूलते जा रहे हैं ।

युवा पीढ़ी अपने बुजुर्गों को भूलते जा रही है अगर भूलते चलेंगे तो रहास होगा इतिहास गवाह है जब -जब किसी सक्षम व्यक्ति ने साथ नहीं दिया गलत हुआ है पहले के समय बच्चों को माता पिता से संस्कार मिलते थे आज हम उन जिम्मेदारी से दूर होते जा रहे है क्षत्रपति शिवाजी महाराज भगत सिंह जैसे महा पुरुषों हुए ।

जिन्होंने ने अपने धर्म हिंदुत्व के लिए प्राण निछावर कर दिय आज हमें हिन्दू बोलने के लिए एकत्रित होने कि आवश्यकता पड़ रही है कहीं न कहीं सोचने का विषय है हमारे अंदर आत्म विश्वास बल की कमी है इसे बढ़ाने की जिम्मेदारी हमारी माता बहनों की है शिवाजी महाराज के काल में उनके पिता सूबेदारी का काम करते थे अपने पिता के विरोध बगावत का फल आज हमें हिन्दूत्व के नाम पर दिया स्वराज के नाम पर दिया और आज हम उन्हें भूलते चले है क्योंकि हमारे माता पिता ने हमें इतिहास से अवगत नहीं कराया बच्चो को महाभारत रामायण गीता नहीं सुनाई बच्चों का आत्म विश्वास नहीं बढ़ाया यह काम माताओं का होता है कि वे अपने बच्चों का आत्म विश्वास बढ़ाए हमें किसी के भरोसे नहीं रहना चाहिए खुद के बल पर खड़े होना चाहिए।

*पांच परिवर्तन से ही समाज को संस्कारवान बना सकते है- प्रतिभा ठाकुर*:- नारी शक्ति का आव्हान कर समाज को सभ्य एवं संस्कारी बनाने की ओर अग्रसर होकर नया इतिहास लिखने की बात प्रतिभा ठाकुर ने कही क्योंकि नारी शक्ति वह शक्ति है जिसमें दिव्य शक्ति समाहित है उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत एक मात्र ऐसा राष्ट्र है जो कि अपनी संस्कृति सभ्यता की वजह से आज भी विश्व के मानचित्र में अपनी अद्भुतछवि लिए हुए है इसका पूरा श्रेय अपने बुजुर्गों को जाता है जिन्होंने अपनी संस्कृति सभ्यता को संजो कर रखा है राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एक मात्र ऐसा संगठन है जिसने विगतसौ वर्षों से समाज के बीच में हमारी संस्कृत सभ्यता को समेटे हुए है संघ आज समाज के बीच आज पंच परिवर्तन को लेकर अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है ।

कुटुम्ब प्रबोधन नागरिक कर्तव्य सामाजिक समरसता पर्यावरण संरक्षण स्व का बोध सामाजिक समरसता के लिए हमें जात-पात का भेद मिटाना पड़ेगा। अपने बच्चों को संस्कारवान बनाने की आवश्यकता है स्व का बोध यानी कि हमें अपनी आत्मा को जानना स्व के भाव में ऐसे छः भाव आते है भाषा भूसा भजन भवन और भ्रमण हमारी भाषा बहुत ही सहज और सरल होनी चाहिए हम हिंदी भाषी है हमें हिंदी बोलनी चाहिए।
*हिन्दू धर्म को बचाने के लिए यह आयोजन किया गया है: मनीष उपाध्याय* राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष पूरे होने पर हिन्दू समाज को जगाने के लिए ऐसे आयोजन देश भर किए जा रहे हैं हिन्दू समाज को जगाने के लिए माताओं की अहम भूमिका है भारत को अगर भारत रखना है तो इस मातृ शक्ति को जगाना होगा गर्व से कहना होगा हम हिन्दू है हमें गलत इतिहास पढ़ाया गया कि अकबर महान था हमें बच्चों को अपने महा पुरुषों के बारे में बताना पड़ेगा महाराणा प्रताप वीर शिवाजी के बारे में बताने की आवश्यकता है दशहरे पर शस्त्र पूजन होता था बसंत पंचमी पर पुस्तक पूजन होता था विश्वकर्मा जयंती पर मशीनों का पूजन होता था ये तीनों काम हम एक साथ कर रहे है इसे बदलना पड़ेगा क्योंकि आपका मकान दुकान सुरक्षित नहीं है आपकी सुरक्षा आपके हाथों में है हिंदुओं को सुरक्षित रहने के लिए ओ सब करने की आवश्यकता है जो भगवान राम ने किया उनके पद चिननों पर चलना पड़ेगा ।

वर्तमान समय में देश का बटवारा धर्म के आधार पर हुआ लेकिन आज के समय जितने मुस्लिम लोग पाकिस्तान में हैं उससे अधिक भारत में हैं देश के 47 जिलों में हिन्दू अल्प संख्यक हो गया आबादी का 24 प्रतिशत मुस्लिम इस देश में है किसी भी देश की जनसंख्या कम हो जाती है तब-तब हिन्दू घटता है तब-तब देश बटा है पूरे देश में लव जिहाद का शिकार हिन्दू बेटियों को बनाया जा रहा है सालाना 5 लाख बच्चियां गायब हो रही है गौ माता को गौ माता कहने से काम नहीं चलेगा गाय को पालता हिन्दू है एक मुसलमान पूरे जीवन में 8 गायों को खाता है एक बच्ची जब जाती है तो वह चार पांच बच्चों को जन्म देती है एक बच्ची को बचाएंगे तो 40 गौ माता को बचाएंगे यह बात हम सभी को समझने की आवश्यकता है ।

कार्यक्रम के अंत में सभी वक्ताओं का पंढरीनाथ भगवान की फोटो भेट की गई डंडी मंडली भजन मंडली व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले बच्चों को फ़ोटो भेट कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के इस मौके पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें पांच हज़ार से ज्यादा लोग ने शामिल हो कर भोजन प्रसादी ग्रहण की।
