
ब्यूरो रिपोर्ट
जिले में पहली बार जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश व इनाली फाउन्डेशन के सहयोग से जिला चिकित्सालय परिसर बैतूल के क्रिटीकल केयर यूनिट में निःशुल्क कृत्रिम हाथ वितरण के लिए 16 एवं 17 जनवरी 2026 को प्रातः 9 बजे से शिविर आयोजित किया जाएगा । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मनोज कुमार हुरमाड़े ने बताया कि 16 जनवरी को जिला चिकित्सालय बैतूल में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेहरा, शाहपुर, घोड़ाडोंगरी, प्रभात पट्टन एवं हरदा जिले के हितग्राहियों के लिए एवं 17 जनवरी को जिला चिकित्सालय बैतूल में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैंसदेही, चिचोली, आठनेर, आमला, मुलताई, शहरी क्षेत्र बैतूल एवं भीमपुर क्षेत्र के हितग्राहियों के लिए शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर का उद्देश्य ऐसे समस्त वयस्क हितग्राहियों को जिनकी उम्र 15 वर्ष से अधिक है, जिनके हाथ के कोहनी से निचला हिस्सा नहीं है अथवा जिन्हें कृत्रिम हाथ की आवश्यकता है, उन्हें निःशुल्क कृत्रिम हाथ उपलब्ध कराया जाना है। शिविर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आरबीएसके प्रबंधक श्री योगेन्द्र कुमार के मोबाइल नं. 9329553382 पर समन्वय कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं।