
ब्यूरो रिपोर्ट
हिन्दू-मुस्लिम नागरिकों पर बाबा मठारदेव नगरी में प्रवेश के नाम पर अभद्र भाषा का उपयोग करने एवं शहर की सौहार्दता बिगाड़ने वाले युवक अंकित पड़ोले पर उचित कानूनी कार्यवाही करने हेतु सारनी के मुस्लिम यंग कमेटी ने एसडीओपी सारनी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि अंकित पड़ोले नामक युवा जो कि बगड़ोना बालाजी विहार कॉलोनी निवासरत हैं जो इंस्ट्राग्राम पर एक वीडियो अपलोड करके बाबा मठारदेव कि नगरी में मुस्लिम समाज के लोगों के प्रवेश करने देने जैसे शब्दों का उच्चारण कर हिन्दू भाइयों को गाली देकर उकसाने का कार्य कर रहा हैं जिससे सर्व समाज में आक्रोश व्याप्त हो रहा हैं ।
युवक द्वारा मुस्लिम समाज के लोगों को सीधे तौर पर अभद्रता पूर्वक आंडे,बांडे,कटुआ शब्द कहकर शहर की सौहार्दता,भाई चारा,अमन चैन को बिगाड़ने और शहर का माहौल खराब करने का कार्य किया जा रहा है जिसकी लिखित शिकायत प्रमाण के साथ एबीवीपी से जुड़े युवाओं द्वारा पाथाखेड़ा चौकी में इंस्ट्राग्राम के वीडियो के साथ भी दी गई हैं। उक्त युवक पर अभी तक क्या कार्यवाही की गई है उसकी जानकारी भी सार्वजनिक की जाए जिससे शहर की शांति को बिगाड़ने वाले लोगों में कानून का सम्मान और भय भी नजर आए और दोबारा कोई इस तरह के कार्य न करें।
उन्होंने थाना प्रभारी अनुरोध किया है कि ऐसे दूषित मानसिकता वाले युवक पर स्वत: संज्ञान लेकर उचित दंडात्मक कारवाही करें।
इस प्रकार से अभद्र भाषा का उपयोग कर गाली गलौज देकर हिन्दू मुस्लिम समाज के लोगों को उकसाने का कार्य करने वाले युवक पर तत्काल उचित कार्यवाही की जाए जिससे शहर में हिन्दू मुस्लिम भाइयों के बीच का भाई चारा एकजुटता बरकरार रहें और किसी भी प्रकार से ऐसे दूषित मानसिकता के व्यक्ति के कारण भविष्य में शहर की सौहार्दता न बिगड़े।
इस तरह का वीडियो युवक द्वारा जारी करना कुछ लोगों के द्वारा साजिश के तहत शहर की अमन शांति को बिगाड़ने जैसा कृत्य नजर आ रहा हैं भविष्य में कोई भी किसी भी धर्म को मानने वाले नागरिकों की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचाए और हम सभी का भाई चारा एकजुटता बरकरार रहें इसकी पुलिस प्रशासन से हम आशा करते हैं कि उक्त युवक पर उचित कानूनी कार्यवाही की जाना सुनिश्चित किया जाए।




