
ब्यूरो रिपोर्ट
*हे राम आपके नाम का सहारा लेकर नाबालिक से चोरी करवा रहे, राष्ट्रीय हिंदू सेना के बिट्टू पर गौ तस्करी के भी आरोप लग रहें, पुलिस पूछताछ करें*
*बगडोना में मेहमान बनकर आए, मौका देख घर से उड़ाए 5 लाख के जेवर, राष्ट्रीय हिंदू सेना बैतूल के नगर महामंत्री बिट्टू गोयल को सारनी पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*संगठन के निकम्मी घूमने वाले लोग भी जी रहे लग्जरी जिंदगी दो-दो एप्पल मोबाइल, कई लग्जरी वाहन कहां से आए पुलिस पता लगाए तो हकीकत आएगी सामने*
सारनी/बैतूल(आम सभा)। इनदिनों जिले का एक हिंदूवादी संगठन भगवान राम के नाम का सहारा लेकर नाबालिक से चोरी करवाने सहित गौ तस्करी से लेकर ऐसे-ऐसे घटिया काम कर हिंदुत्व को बदनाम करने का दुस्साहस कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सारनी में 19 जनवरी को सामने आया हैं। जहां हिंदूवादी संगठन राष्ट्रीय हिन्दू सेना के नगर महामंत्री को 5 लाख की चोरी के मामले में सारनी पुलिस ने चोरी के एक प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। चाणक्य बिट्टू गोयल ने एक नाबालिक का सहारा लेकर उसे भी चोर बना दिया। जिसमें एक विधि विरुद्ध बालिका के विरुद्ध किशोर न्याय अधिनियम के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही हैं।
पुलिस ने इस मामले में पांच लाख रुपये से अधिक का मशरूका बरामद किया है। सारनी थाने में फरियादी राजेश सूर्यवंशी, निवासी बगड़ोना ने रिपोर्ट दर्ज कराई थीं कि घर में ठहरे रिश्तेदारों के जाने के बाद आलमारी में रखे सोने के जेवरात गायब मिले। संदेह के आधार पर की गई पूछताछ में विधि विरुद्ध बालिका ने चोरी स्वीकार करते हुए जेवर अपने परिचित धीरज उर्फ बिट्टू गोयल को देने की बात बताई। सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी धीरज उर्फ बिट्टू गोयल (20), निवासी औद्योगिक क्षेत्र कोसमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने के जेवर, दो एप्पल आईफोन, यामाहा आर-15 मोटरसाइकिल एवं नकद राशि बरामद की। कुल जब्ती का मूल्य लगभग 5.13 लाख बताया गया हैं। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया हैं, वहीं विधि विरुद्ध बालिका के संबंध में किशोर न्याय अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई जारी हैं।

*बिट्टू गोयल नाबालिक से चोरी करवाता है और गो तस्करी के आरोप लग रहें*
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय हिन्दू सेना के बिट्टू गोयल बिना काम किए लग्जरी जीवन जी रहे हैं। जिसकी तहकीकात की गई तो सूत्रों के हवाले से खबर निकल कर आई कि यह गौ तस्करी में भी अव्वल नंबर पर है। अगर पुलिस इस चाणक्य के दोनों एप्पल मोबाइल की छानबीन बारीकी से करें तो निश्चित ही मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों के गौ तस्करों से इसकी वार्तालाप गाड़ी पास कराने के अहम सुराग पुलिस के हाथ लगा सकते हैं। आखिर इस चोर प्रवृत्ति के व्यक्ति के पास इतने महंगे एप्पल मोबाइल बाइक लग्जरी जीवन जीने के पीछे का काला सच जिले की जनता सहित पुलिस प्रशासन के सामने आ सकता हैं की किस तरह यह हिंदूवादी संगठन के लोग भगवान के नाम पर गौ माता को महाराष्ट्र कत्ल खाने भिजवाते हैं और मुनाफा कमाते है। हमारे सूत्रों ने यह भी बताया है कि इनका संगठन सिर्फ बैतूल जिले में ही एक्टिव है। इतना ही नही उनके संगठन के लोगों ने बैतूल जिले में ही प्रदेश लेवल के आधे से अधिक पद बांट रखे हैं। इनका संगठन सिर्फ बॉर्डर पर तैनात रहता है वह भी सिर्फ गौ तस्करी के लिए, इनके संगठन के पदाधिकारी कि बिना काम किए सालाना की आय लाखों में नहीं करोड़ों में बताई जा रही है। यह हरिश्चंद्र की औलाद लोग प्रति गौ तस्करी की बड़ी छोटी गाड़ी से अलग-अलग रेट निर्धारित कर गाड़ी पास करने के नाम पर 50 से 60 हजार रुपए लेते हैं। और जो गाड़ी वाला इन्हें पैसे नहीं देता उनकी गाड़ियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दूसरे दिन अखबारों में सुर्खियां बटोरने का काम करते हैं। ऐसी सूचना हमारे सूत्रों ने हमें उपलब्ध कराई है कि ये लोग हिंदू संगठन का चोला ओढ़ कंटेनर, ट्रक बड़े छोटे वाहनों से गौ तस्करी करने वाले लोगों से साठ गाठ कर चांदी काट रहे हैं। इसको लेकर जिले में एक बार इनके संगठन की लिखित शिकायत भी हो चुकी है। अगर बैतूल पुलिस उनके संगठन के पदाधिकारी के मोबाइल ट्रेस कर बारीकी से छानबीन करे तो निश्चित ही जिले का सबसे बड़ा गौ तस्कर रैकेट पकड़ा जाएगा। अब देखना हैं कि क्या पुलिस इनके गिरेबान तक हाथ डाल पाती है या नहीं..?
*बिट्टू का संगठन से साथ गोवंश तस्करी के आरोप पर क्या कहा दीपक मालवीय ने जानिए*
राष्ट्रीय हिंदू सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने कहा बिट्टू गोयल द्वारा एक लड़की से शादी कर संगठन को गुमराह किया जा रहा था। जिसके बाद करीब 8 माह पहले मौखिक तौर पर बिट्टू गोयल को संगठन से हटा दिया गया था। संगठन पर गोवंश तस्करी के जो आरोप लग रहा हैं। वह आरोप सरासर निराधार है। प्रदेश में इतने हिंदू संगठन है चाहे तो वह भी गोवंश आकर पकड़े, हमारे संगठन द्वारा गोवंश पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया जाता है। और बिट्टू गोयल को चोरी के मामले में पकड़कर पुलिस को हम ही लोग ने दिया है। बिट्टू का हमारे संगठन से कोई लेना-देना नहीं है। जिला अध्यक्ष को बोलकर बिट्टू को हटाने का प्रेस नोट जारी कर दिया जाएगा। आरोप प्रत्यारोप तो लगते रहते हैं। गोवंश तस्करी का आरोप निराधार हैं।





