
ब्यूरो रिपोर्ट
- पीएम स्वनिधि हितग्राहियों को क्रेडिट कार्ड के स्वीकृति पत्र बांटे, नगर पालिका में पीएम के कार्यक्रम का किया सीधा प्रसारण
- केरल के तिरुवनंतपुरम् में आयोजित कार्यक्रम का किया प्रसारण।
सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी में शुक्रवार 23 जनवरी को केरल के तिरूवनंतपुरम् में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पी.एम. स्वनिधि योजना के ऋण एवं क्रेडिट कार्ड स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम सुबह 10 बजे नगर पालिका सभाकक्ष में आयोजित किया गया। शुरूआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, विधायक प्रतिनिधि सुधा चंद्रा, योजना शाखा के सभापति भीम बहादुर थापा, पार्षद प्रवीण सोनी, बेबी बिंझाड़े, गणेश महस्की, जफर अंसारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम, डे एनयूएलएम के नोडल अधिकारी केके भावसार उपस्थित थे। इस अवसर पर पी.एम. स्वनिधि योजना के तहत सारनी नगर पालिका क्षेत्र के हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र बांटे गए। योजना के तहत हाल ही में हितग्राहियों के लिए क्रेडिट कार्ड योजना लागू की गई। निकाय क्षेत्र के हितग्राहियों को क्रेडिट कार्ड योजना के तहत स्वीकृति पत्र बांटे गए। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छोटा व्यवसाय करने वाले स्ट्रीट वेंडरों को बिना गारंटी के ऋण उपलब्ध कराकर आजीविका की नई राह दी है। उन्होंने कहा कोरोना महामारी के बाद सड़क किनारे व्यवसाय करने वालों पर संकट आ गया था, लेकिन प्रधानमंत्री ने पी.एम. स्वनिधि योजना लागू कर ऐसे व्यवसायियों का सम्मानपूर्वक जीवन जीने का सपना साकार किया है। कार्यक्रम में सहायक लेखाधिकारी ब्रजेश नागर, उपयंत्री कमलेश पटेल, नितिन मीणा, सिटी मिशन मैनेजर, मनोज परते, निधि मेरावी, डे एनयूएलएम प्रभारी रंजीत डोंगरे, निराकार सागर, राकेश डोंगरे, कीर्ति नायक, कामदेव सोनी, प्रताप सिंदूर के अलावा अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
जागरूक मतदाता बनने की शपथ ली
आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के परिपेक्ष्य में शुक्रवार को कार्यक्रम में जागरूक मतदाता होने की शपथ ली। संविधान के अनुरूप मतदान करने और लोगों को भी मतदान हेतु प्रेरित करने का संकल्प लिया गया।



