
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल। ग्लोबल पब्लिक स्कूल, बैतूल में वसंत पंचमी का पर्व बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और पूजा-अर्चना से हुई। इस अवसर पर शिक्षक और विद्यार्थियों ने पीले वस्त्र पहने और विद्यालय को भी पीले फूलों और रंग-बिरंगी सजावट से सजाया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए
विद्यार्थियों ने भाषण, कविता पाठ, नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छोटे बच्चों ने वसंत ऋतु पर आधारित रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं।
बसंत पंचमी का महत्व बताया
कार्यक्रम में माँ सरस्वती की महिमा के साथ वसंत पंचमी के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के बारे में बताया गया।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती प्रणाली चीठोरे ने बच्चों को ज्ञान, परिश्रम और संस्कार के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण और आभार व्यक्त कर किया गया। पूरे विद्यालय में भक्ति और उत्साह का वातावरण बना रहा।
इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर भारत झारिया, प्रिंसिपल श्रीमती प्रणाली चिठोरे सहित समस्त टीचर स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राए उपस्थित रहे। सभी ने एक दूसरे को वसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी।




