
ब्यूरो रिपोर्ट
गलत रिपोर्ट देकर नामांतरण प्रकरण खारिज कराना भितरवार तहसील क्षेत्र के पटवारी हीरा सिंह कुर्रे को भारी पड़ा है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने पटवारी हीरा सिंह को निलंबित कर दिया है।
कलेक्ट्रेट की भू संसाधन शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार भितरवार निवासी श्री रघुवीर रावत ने तहसील भितरवार की धूमेश्वर कॉलोनी में भूखण्ड खरीदने के बाद उसका नामातंरण कराने के लिए आवेदन दिया था। पटवारी हीरा सिंह कुर्रे द्वारा भूखण्ड स्वामी से पैसों की मांग की गई। पैसे नहीं देने पर पटवारी ने अपनी रिपोर्ट में कॉलोनी को अवैध बताकर आवेदन खारिज करा दिया। कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया । उन्होंने जांच कराने के बाद मामले की जांच कराई जिसके बाद पटवारी को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में पटवारी हीरा सिंह कुर्रे का मुख्यालय कलेक्ट्रेट की भू संसाधन प्रबंधन शाखा में रहेगा। साथ ही नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।