
ब्यूरो रिपोर्ट
जनवरी गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों के तहत फाइनल रिहर्सल आज शनिवार कों सफलतापूर्वक सम्पन्न की गई हैं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद्र जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती वंदना जाट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी, एसडीएम श्री अभिजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

रिहर्सल के दौरान मुख्य अतिथि के आगमन,परेड निरीक्षण, संदेश वाचन, हर्ष फायर, परेड , पीटी प्रदर्शन,सांस्कृतिक कार्यक्रमों, मंच संचालन एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का अभ्यास किया गया। रिहर्सल में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, पुलिस बल, होम गार्ड, एनसीसी, स्काउट-गाइड, छात्र-छात्राएँ एवं अन्य प्रतिभागियों ने अनुशासन एवं समन्वय के साथ सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान समयबद्धता एवं व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा गया। प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमामय एवं सुव्यवस्थित रूप से आयोजित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
