
ब्यूरो रिपोर्ट
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार सुबह एक ऐसी वारदात हुई, जिसने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र निवासी कुलदीप सिंह पटेल पर कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े जानलेवा हमला कर दिया। हमलावर बिना नंबर की गाड़ियों से आए, उसकी कार को घेरा, फिर उसे घसीटकर बाहर निकाला और हथौड़े, सब्बल और डंडों से तब तक पीटा, जब तक वह बेसुध नहीं हो गया।
यह सनसनीखेज घटना कोलार इलाके में रविवार सुबह करीब 11 बजे हुई। हमले के दौरान सड़क पर मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने कुलदीप को बचाने की हिम्मत नहीं की। वायरल हो रहे वीडियो में एक युवती हमलावरों को ललकारती दिख रही है, लेकिन बदमाशों की बेरहमी के सामने वह भी बेबस नजर आती है।
पुलिस ने घटनास्थल और आसपास लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। बिना नंबर की गाड़ियों की पहचान के लिए शहर के प्रमुख रास्तों पर लगे कैमरों की मदद ली जा रही है। साथ ही रीवा पुलिस से भी संपर्क कर कुलदीप से जुड़े पुराने मामलों और रंजिशों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले में हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया जा रहा है।





