
ब्यूरो रिपोर्ट
विधायक गंगा सज्जन सिंह उइके ने नवीन शिक्षक संवर्ग की नियुक्ति से लेकर सेवा अवधि की गणना कर सेवा निवृत्ति पर मिलने वाले समस्त स्वत्वों का लाभ दिए जाने हेतु मुख्यमंत्री ड़ॉ मोहन यादव को पत्र लिखा है।
बता दे की इस विषय में मध्यप्रदेश शिक्षक संघ विकासखण्ड शाहपुर बैतूल द्वारा विधायक गंगा सज्जन सिंह उइके को ज्ञापन सौप वस्तु स्थिति से अवगत कराया था।
जिसके उपरान्त विधायक गंगा सज्जन सिंह उइके द्वारा मध्यप्रदेश शासन को पत्र लिख मांग की गई की मध्यप्रदेश राजपत्र कमांक 426 भोपाल दिनांक 30 जुलाई 2018 द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत् सहायक अध्यापक / अध्यापक/ वरिष्ठ अध्यापक की नियुक्ति कमशः प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर की गई है, और राजपत्र में नियुक्ति दिनांक भी दिनांक 01 जुलाई 2018 से कर दी गई है, जबकि उक्त सभी संवर्ग के लोकसेवक पूर्व में अपने पदों पर वर्ष 1998 एवं उसके बाद से कार्यरत् हैं।
तथापि उन्हें पूर्व सेवा की वरिष्ठता का लाभ कमोन्नति / पदोन्नति में प्रदान किया जा रहा है, परन्तु सेवानिवृत्ति पर मिलने वाली पेंशन, ग्रेच्युटी आदि स्वत्वों का पूर्ण लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है। इसलिए उक्त सभी लोकसेवकों को अन्य लोकसेवकों की तरह ग्रेच्युटी नियम-1976 के अनुसार समस्त स्वत्वों के भुगतान हेतु शिक्षाकर्मी / संविदा शाला शिक्षक / अध्यापक और गुरु जी के रूप में की गई सेवा अवधि की गणना प्रथम नियुक्ति दिनांक से मान्य करने का अनुरोध किया है।