विधायक की नाराजगी के बाद नगर की सड़क की हुई जांच नगर परिषद में जांच से मचा हड़कम्प
विशाल भौरासे की रिपोर्ट
विधायक की नाराजगी के बाद नगर की सड़क की हुई जांच नगर परिषद में जांच से मचा हड़कम्प
400 मीटर घटिया निर्माण पुनः होगा काम
*वार्ड क्रमांक 07 के डामरीकरण में अनिमितियओ की शिकायत के बाद भोपाल से आया जांच दल 400 मीटर हुए डामरीकरण को किया रिजेक्ट
ठेकेदार को सख्त हिदायत देते हुए पुनः निर्माण के आदेश*
(घोड़ाडोंगरी ) नगर परिषद घोड़ाडोंगरी में कायाकल्प योजना के अंतर्गत बन रहे सड़क मार्ग में घटिया निर्माण को लेकर क्षेत्र की विधायक गंगा सज्जन सिंह उइके के सख्त रूप अख्तियार के बाद रोड के घटिया निर्माण की जांच करने रविवार को नगरीय प्रशासन के आयुक्त भरत यादव के निर्देश पर उच्च स्तरीय जांच टीम ने घटिया सड़क निर्माण की जांच की भोपाल से आये अधिकारीयो ने मौके पर पहुच कर डामरीकरण का सेंपल लेते हुए 500 मीटर बने डामरीकरण में से 400 मीटर डामरीकरण को रिजेक्ट कर फिर से नए सिरे से डामरीकरण करने के निर्देश ठेकेदार को दिये अधिकारीयो के सख्त रवैये से नगर परिषद में अवकाश के दिन हुई जांच से हड़कंप मच गया है
ज्ञात हो घोड़ाडोंगरी नगर परिषद में 28 लाख रुपये की लागत से लगभग डेढ़ किलोमीटर सड़क पर डामरीकरण कार्य होना था अभी 3 दिन पहले वार्ड क्रमांक 07 में डामरीकरण हुआ था लेकिन डामरीकरण के तीसरे दिन ही गिट्टी निकल बाहर आ गई थी और दुपहिया वाहन गिट्टी में फंसकर गिरने लगे थे जिसके कारण घटिया सड़क का काला कारनामा उजागर हुवा जिसके बाद वार्ड की पार्षद नेहा दीपक उइके ने मौके पर पहुँचकर सीएमओ के सामने आपत्ति दर्ज करा कर शिकायत की थी डामरीकरण में भारी अनमितियया आरोप लगाया थे इस पूरे मामले को लेकर शुक्रवार को भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजेश महतो के नेतृत्व में पार्षदों के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके से मिलकर घटिया निर्माण किये जाने की शिकायत किये थे जिस पर विधायक ने नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री के सचिव और नगरीय प्रशासन के आयुक्त भरत यादव और कार्यपालन यंत्री डी आदित्य कुमार को फ़ोन कर कड़ी कार्यवाही करवाने के निर्देश दिए और साथ ही घटिया निर्माण कार्य को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को पत्र लिखकर एवम मुलाकात कर निर्माण कार्य की जाँच करवाने की बात कही थी जिस पर उच्च अधिकारियों ने टीम गठित कर रविवार को मौके में पहुँचकर पूरी सड़क का निरीक्षण किया और वाकई में पूरे डामरीकरण में बड़े पैमाने पर धांधली होने की बात स्वीकारते हुए तुरंत मौके पर कार्यवाही की और नगर परिषद के सीएमओ और इंजीनियर पर भी नाराजगी व्यक्त करते है पुनः रोड निर्माण में बारीकी से नजर रखने के आदेश दिए जांच टीम के अधिकारियों ने वार्ड की पार्षद नेहा दीपक उइके को तुरंत आपत्ति दर्ज और घटिया निर्माण कार्य की शिकायत कर के लिए जागरूक जनप्रतिनिधि बताते हुए सराहनीय कदम बताया
जांच टीम के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री कायाकल्प योजना शासन की बहुप्रतीशिक्षत योजना है इसमे शासन की मंशा है कि इस कार्य मे शासन द्वारा निर्धारित माँपदण्ड के अंतर्गत कार्य करना है और यदि इस कार्य मे यदि कोई लापरवाही की बात आती है तो शासन ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर विभागीय कार्यवाही भी त्वरित कर सकता है मौके पर अधिकारीयों ने डामरी का सेम्पल लेकर लेब में इसकी जांच करने की बात कही है।
इनका कहना
मेरे द्वारा कया कल्प योजना अंतर्गत निर्मित सड़क घटिया होने की शिकायत पर भोपाल से आई जांच टीम द्वारा जांच पर 400 मीटर सड़क का पुनः निर्माण के आदेश ठेकेदार को दिए गए।
नेहा दीपक उईके
पार्षद घोड़ाडोंगरी