मंडल रेल प्रबंधक नागपुर को सूचना नहीं देने के कारण नहीं हुआ सीमांकन
ब्यूरो रिपोर्ट
घोड़ाडोंगरी- शासकीयआबादी भूमि खसरा 667 एवंरेलवे भूमि 688 की सीमा का सीमांकन 8 जनवरी को राजस्व विभाग द्वारा किया जा रहा था जो पूर्ण न होने के कारण 11 जनवरी को पुनः सीमांकन किया जाना था जो मंडल रेल प्रबंधक कार्य नागपुर को सूचना नहीं होने के कारण निरस्त किया गया है।
पंच नामे से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सीमांकन कार्यालय अधीक्षक भू अभिलेख बैतूल के पत्र क्रमांक /85/भू अधि/सीमा /2025 बैतूल दिनांक 07/01/25 के पालन में आवेदित अमरजीत कौर पति परमजीत की भूमि खसरा नंबर 667/5/1/1 रकबा 0.272 है.भूमिका सीमांकन हेतु पूर्व सूचना उपरांत अधीक्षक भू अभिलेख बैतूल तथा गठित दल के साथ मध्य रेलवे के अधिकारी उपस्थित हुए थे।
आवेदित भूमि का बंदोबस्ती चांदा पत्थर से मिलान नहीं होने से सीमांकन की कार्रवाई पूर्ण न होने से आगामी दिनांक 11/01/2025 को पुनः सीमांकन की कारवाही की जाना था इसी पंचनामा के अनुसार रेलवे अधिकारी ने लिखा था कि मुझे निर्देशित किया गया है कि रेलवे प्रतिनिधि की 11/01/2025 की उपस्थिति हेतु मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय नागपुर को पत्र द्वारा सूचित करे|परंतु यह सूचना तहसील कार्यालय घोड़ाडोंगरी द्वारा नागपुर रेल मंडल को नहीं दी गई थी जिस कारण से सीमांकन की कार्रवाई नहीं की गई।
चूँकि आवेदित भूमि का विवाद रेलवे से लगी हुई भूमि से हैं इसलिए शासकीयआबादी खसरा 667 मूल एवं 688 रेलवे की भूमि का सीमा विवाद का निराकरण किया जाना है
रेलवे विभाग को विधिवत सूचना नहीं होने के कारण सीमांकन नहीं किया गया है विधिवत सूचना देने के बाद किसी भी एक दिनांक को सीमांकन किया जाएंगा।