scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

सारणी पुलिस ने चार स्थाई वारंट तामील कराया

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा वारंटो की तामिली कराया जाने के निर्देश पर सारणी पुलिस ने स्थाई वारंटी अमित पिता अज्जू उर्फ सुनील निवासी अंबेडकर नगर पाथाखेड़ा को प्रकरण क्रमांक 18/20 धारा 363,366,376 आईपीसी, 5/6 पोक्सो एक्ट , वारंटी विवेक उर्फ विनोद पिता बालचंद उइके के निवासी पतोपुरा थाना शाहपुर, वारंटी प्रशांत पिता महेश गुप्ता निवासी इमली मोहल्ला घोड़ाडोंगरी
आर. टी. न .10082/21 धारा 138 एन आई एक्ट एवम मोती पिता भूरा उम्र 30 वर्ष निवासी चोरडोंगरी को प्रकरण 27/16 धारा 354 506 आईपीसी में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं। जो स्थाई वारंटी कई वर्षो से फरार चल रहे थे। वारंट तामीली में उप निरीक्षक सुनील गौर प्रधान आरक्षक श्रीराम उईके , प्रधान आर. किशन ,प्रधान आर. बसंत उईके एवम आरक्षक नितिन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

GTM Kit Event Inspector: