scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

बैतूल के आमला में रामू टेकाम के पक्ष में कमलनाथ की हुई जनसभा-कहा मै हिन्दू हूँ ,सबसे बड़ा हनुमान मंदिर बनाया

Scn News India

विशाल भौरासे की रिपोर्ट 

बैतूल के आमला में रामू टेकाम के पक्ष में कमलनाथ की हुई जनसभा।

 बैतूल में लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में मतदान होना है,जिसके चलते कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के समर्थन में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आमला के चुटकी में जनसभा को संबोधित किया।

कमलनाथ ने रामू टेकाम को विजय बनाने जनता से अपील करते हुए कहा कि रामू टेकाम को मैने चुना है,आप भी इन्हें जीता कर संसद भेजिए।

अगर आप रामू को जीताते है तो मैं बैतूल के विकास की जिम्मेदारी लेता हूं।

वही कमलनाथ ने जनसभा को संबोधित करते जय श्री राम का नारा लगाते हुए कहा कि मैं भी हिंदू हूं मैने अपनी स्वयं की जमीन पर हनुमान जी का सबसे बड़ा मंदिर बनाया है।

लेकिन मैने उसका प्रचार कभी कही भी नही किया, भाजपा धर्म के नाम पर राजनीति करती है।

क्या भाजपा ने राम मंदिर का पट्टा अपने नाम पर ही ले रखा है।

आज देश में बेरोजगारी, महंगाई,भ्रष्टाचार चरम पर है, किसानों को फसल का सही दाम नहीं मिल रहा है।

पिछले 30 वर्षो से बैतूल में भाजपा के सांसद है,आज बैतूल सांसद डीडी उईके के लापता होने के जगह जगह पोस्टर लग रहे हैं।

मैं भी 40 वर्षो से सांसद रहा हूं लेकिन बैतूल के सांसदों को मैने कही नही देखा।

अगर आप रामू टेकाम को विजय बनाएं मैं आपके क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी लेता हूं।

आप सभी मेरे पड़ोसी है अगर आपको विकास देखना है तो छिंदवाड़ा जाकर देखो विकास किसे कहते है।

आमला के चुटकी में कमलनाथ को सुनने हजारों की संख्या में जन उपस्थित रहा।

 

GTM Kit Event Inspector: