scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

बैतूल संसदीय क्षेत्र में कुल 8 प्रत्याशी मैदान में

Scn News India

betul 5

ब्यूरो रिपोर्ट 
निर्वाचन नामांकन प्रक्रिया का प्रथम चरण हुआ पूर्ण
बैतूल -जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि सोमवार नाम वापसी की अंतिम तिथि के पश्चात बैतूल संसदीय क्षेत्र में कुल 8 प्रत्याशी अंतिम रूप से चुनावी मैदान में शेष है। नाम वापसी के अंतिम दिन 3 बजे के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पंजीकृत दल बसपा के प्रत्याशी को प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया।

  1. अंतिम सूची के अनुसार बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी श्री अर्जुन अशोक भलावी निवासी गोंडी मोहल्ला सोहागपुर,
  2. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री दुर्गादास उईके मकान नंबर 324/1 अर्जुन नगर क्रमांक-2 बैतूल,
  3. इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी श्री रामू टेकाम निवासी मु.पो.सावलमेंढा तहसील भैंसदेही है।
  4. भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी श्री अनिल उईके निवासी ग्राम मुवारिया पोस्ट बारंगवाड़ी तहसील आमला,
  5. स्वतंत्र किसान पार्टी के श्री सुभाष बारस्कर निवासी नीमढाना रानीपुर तहसील घोड़ाडोंगरी संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी है।
  6. इसी प्रकार गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी श्री सुनेर उईके निवासी ग्राम गजाढाना पोस्ट बारंगवाड़ी तहसील आमला,
  7. निर्दलीय प्रत्याशी श्री भागचरण वरकड़े निवासी ग्राम चिखलार जिला बैतूल तथा
  8. निर्दलीय श्री भुरेलाल छोटेलाल बेठेकर निवासी 5वी विद्यापीठ से डेंटल कॉलेज रोड अमरावती (महाराष्ट्र) प्रत्याशी के रूप में शामिल है
GTM Kit Event Inspector: