scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित – इस लिंक पर क्लिक कर सीधे देखे

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

म प्र माध्यमिक शिक्षा मंडल  ने 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। रिजल्ट बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया गया है। जिसमे मंडला की अनुष्का अग्रवाल ने 10वीं में टॉप किया है। अनुष्का को 495 अंक मिले हैं। कालापीपल शाजापुर के जयंत यादव ने 12वीं में टॉप किया है।

बता दे की  कि इस साल इन दोनों परीक्षाओं में 17 लाख से अधिक स्‍टूडेंट्स ने भाग लिया था। स्टूडेंट अपना रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। वेबसाइट के साथ ही स्टूडेंट्स ऐप के माध्यम से अपने रिजल्ट  आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in सहित अन्य वेबसाइट पर देख सकते है। 

HSC (Class 10th) Examination Results -2024
Declared on 24/04/2024 at 04:00 PM

HSSC (Class 12th) Examination Results -2024
Declared on 24/04/2024 at 04:00 PM

 

GTM Kit Event Inspector: