scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

रितिका-मुकेश आज परिणयबद्ध सूत्र में बंधेगे

Scn News India

bhaisnedhi

ब्यूरो रिपोर्ट

भैंसदेही। चिल्कापुर निवासी भाजपा नेता , पत्रकार एवं सांसद प्रतिनिधि धनराज साहू अधिवक्ता ,रमेश साहू, लालाराम साहू व ओमकार साहू की भतीजी, इंजीनियर अभिषेक लक्की साहू की लाड़ली बहन,इंदौर निवासी राजेश साहू व बैंगलोर निवासी दिनेश साहू की भांजी, बीईओ कार्यालय में पदस्थ रहे स्वर्गीय सुरेश कुमार साहू – शशिकांता साहू की लाड़ली बिटिया का शुभ विवाह पांढुरना निवासी नामदेव साहू के सुपुत्र के साथ गुदगांव बस स्टैंड पर चामुंडा पेट्रोल पंप के पास स्थित गजानन मैरिज लॉन में दोपहर 12:00 बजे संपन्न होगा।वैवाहिक कार्यक्रम में स्वजातिय बंधुओं सहित जनप्रतिनिधि ,व्यापारी पत्रकार एवं ईष्टमित्र गण उपस्थित होकर वर -वधु को परिणय सूत्र में बांधकर उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करेंगे ।