scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Indorescn news india

लाखों रूपये की अवैध शराब जप्त

Scn News India

daru

ब्यूरो रिपोर्ट

इंदौर जिले में लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर मदिरा के अवैध क्रय-विक्रय, परिवहन, भण्डारण की रोकथाम के लिये कलेक्टर श्री आशीष सिंह के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग के दलों द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

सहायक आयुक्त आबकारी श्री मनीष खरे के निर्देशन में आज अल सुबह नावदा पंथ तिराहे पर पुलिया के पास आकारी टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान ASKOK LELAYND(DOST) वाहन MP 69G0406 को करोकर तलाशी लेने लेने पर गाड़ी में बने चेंबर में 100 गते की पेटियों में माउंट 6 हजार बियर थी।  पेटियों को खोलकर चेक करने पर 100 पेटियों में 2400 नग माउंट 6000 जमी हुई थी। कुल 1200 बल्क लीटर बीयर पाई गई। पकड़े गए वाहन का मूल्य 9 लाख रुपए है तथा बियर का मूल्य दो लाख 88 हजार रुपए है। इस तरह वाहन व बियर का कुल मूल्य 11 लाख 88 हजार रूपये रुपए है। इसी तरह आज एक अन्य कार्रवाई करते  दोपहिया  वाहन बजाज पल्सर से थैलो  में 120 पाव   देशी मदिरा प्लेन का अवैध परिवहन  करते हुए पंकज  श्रद्धा नंद मार्ग नसियारोड  से  मोटरसाइकिल न.MP 09–ZX 5132 को दौरान गश्त कर तीन इमली रोड पर रोककर उपरोक्त अनुसार बरामद अवैध शराब को जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जप्त मदिरा और वाहन की अनुमानित कीमत लगभग एक लाख 25 हजार रूपये है।

इसी तरह आबकारी विभाग के अमले द्वारा गत 25 अप्रैल को मांगलिया चौराहे के पास मेन रोड पर बिना नंबर की होंडा शाइन मोटरसाइकिल से 2 पेटी बीयर (48 केन) परिवहन करते हुए आरोपी अशोक  निवासी मांगलिया को पकड़ा गया। वाहन और मदिरा जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जप्त समस्त सामग्री का बाजार मूल्य 66 हजार रूपये है।

गत 26 अप्रैल को आबकारी विभाग द्वारा महू, देपालपुर के बल द्वारा महू के भोंडिया तालाब,महू गांव,तलाई नाका,आंबा चन्दन,पत्थरनाला आदि क्षेत्रों में दबिश देकर झाड़ियों एवं गड्ढों में प्लास्टिक के ड्रमों में भरकर छिपा कर रखी भारी मात्रा में कच्ची हाथभट्टी मदिरा तथा महुआ लाहन जिसमें 300 लीटर हाथभट्टी मदिरा, 840 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद कर कब्जे में लिया गया। अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध  12 प्रकरण कायम किए गए। जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य एक लाख 86 हजार रूपये है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही जारी है।