scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

स्वीप प्लान : मतदाताओं को जागरूक करने शोभापुर में सिटी दौड़ एवं कबड्डी स्पर्धा, रैली भी निकाली

Scn News India

sweep 1

भारती भुमरकर की रिपोर्ट 

  • स्वीप प्लान : मतदाताओं को जागरूक करने शोभापुर में सिटी दौड़ एवं कबड्डी स्पर्धा, रैली भी निकाली
  • लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 7 मई को होगा मतदान, स्वीप प्लान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन।

सारनी। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आगामी 7 मई 2024 को शतप्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा स्वीप प्लान के तहत विभिन्न जागरूकता अभियान एवं गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। सोमवार 29 अप्रैल 2024 को नगर पालिका परिषद सारनी क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शोभापुर वर्कर्स क्लब में सिटी दौड़, कबड्डी स्पर्धा का आयोजन किया गया। नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा शोभापुर कालोनी में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।मतदाताओं से 7 मई को शत प्रतिशत मतदान करने का आग्रह किया गया।

WhatsApp Image 2024 04 29 at 19.01.38 84e078cd

मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बैतूल के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाता जागरूकता स्वीप प्लान के तहत जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गई। शोभापुर कालोनी में रैली के पूर्व आफिसर्स क्लब में सिटी दौड़ एवं कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। स्वीप प्लान के तहत एनजीओ ग्राम भारती महिला मंडल के सहयोग से स्पर्धाओं का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर नगर पालिका के नोडल अधिकारी कमलेश पटेल, सेनेटरी इंस्पेक्टर केके भावसार, दिलीप भालेराव, ग्राम भारती महिला मंडल शोभापूर कालोनी की अध्यक्ष भारती अग्रवाल, सिटी मेनेजर मनोज परते, रंजीत डोंगरे, निराकार सागर समेत अन्य लोग उपस्थित थे। शाम को 7 बजे शोभापुर क्लब से रैली विभिन्न स्थानों से होती हुई अंबेडकर प्रतिमा तक पहुंची।

WhatsApp Image 2024 04 29 at 17.16.26 066e18a3

इस दौरान उन्हें शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान ग्राम भारती महिला मंडल ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। नगर पालिका परिषद सारनी में स्वीप प्लान के नोडल ऑफिसर कमलेश पटेल ने बताया कि स्वीप प्लान के तहत प्रत्येक वार्ड में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर सतत मतदाताओं के बीच पहुंचकर उनसे आगामी 7 मई मतदान के दिन शत प्रतिशत मतदान करने का आग्रह किया जा रहा है।