scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

ग्रीष्मकालीन खेल शिविर का आयोजन 9 मई से 9 जून तक: पुलिस अधीक्षक श्री झारिया

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

बैतूल-ग्रीष्मकालीन खेल शिविर का आयोजन 9 मई से 9 जून तक किया जाएगा। सोमवार को आयोजित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन झारिया एवं एडीएम श्री जयप्रकाश सैय्याम की उपस्थिति में निर्णय लिया गया। जिला निर्वाचन प्रक्रिया के देखते हुए यह आयोजन 01 मई से 31 मई के स्थान पर 9 जून से 9 जून तक किया जाएगा। इस दौरान 30 दिवसीय  ग्रीष्मकालीन  खेल प्रशिक्षण शिविर जिला मुख्यालय एवं विकासखंड स्तर पर आयोजित किए जाने के संबंध में चर्चा की गई।
पुलिस अधीक्षक श्री झारिया ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 की आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय पर 08 खेलों एवं विकासखण्ड मुख्यालय पर 02 खेलों में आगामी 09 मई 2024 से 09 जून 2024 तक तक आयोजित किये जाने के निर्देश दिये, जिसमें अन्य समस्त सहयोगी विभागों को भी निर्देश दिये।36
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती पूजा कुरील द्वारा वर्ष 2024-25 में आयोजित होने वाले ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर हेतु संचालनालय से प्राप्त निर्देशों एवं तैयार की गई रूपरेखा से अध्यक्ष एवं बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों, सदस्यों को जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि म.प्र.शासन खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं के ग्रीष्मकालीन अवकाश के सदुपयोग एवं खिलाडिय़ों को खेल की मुख्य धारा से जोडऩे के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिबिर का आयोजन किया जाता है।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं उनके अधीनस्थ पीटीआई, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगरपालिका परिषद बैतूल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बैतूल, जिला जनसंपर्क अधिकारी बैतूल, उच्च शिक्षा से डॉ. नीलिमा पीटर, क्रीड़ा अधिकारी एवं संघ पदाधिकारी सहित खेल और युवा कल्याण विभाग से समस्त युवा समन्वयक, जिला प्रशिक्षक एवं स्टाफ उपस्थित रहा। 

GTM Kit Event Inspector: