scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

सेवा भारती महावीर मंडल की प्रताप नगर बस्ती में लोक मत परिष्कार ,जन जागरण अभियान की बैठक सम्पन्न हुई

Scn News India

sewa 1

ब्यूरो रिपोर्ट 

भोपाल: सेवा भारती महावीर मंडल में शाम 4 बजे प्रताप नगर पॉलिटेक्निक कॉलेज चौराहा के पास वीणा राठौर दीदी के निवास पर जन जागरण अभियान,लोक मत परिष्कार बैठक अयोजित की गई ।बैठक में मुख्य अतिथि श्री प्रशांत चतुर्वेदी आरएसएस जिला संपर्क प्रमुख,महानगर से डा दिनेश शर्मा,महावीर मंडल सचिव सत्येंद्र साहू सदस्य प्रदीप चौबे,मुख्य निरीक्षिका श्री मति गायत्री साहू ,संध्या सोनी,, वीणा राठौर सहित निरीक्षिकाओं एवम बस्ती की मातृशक्तिओ की उपस्थिति रही।

WhatsApp Image 2024 04 30 at 18.00.45 f744f0c1

अतिथियों द्वारा निम्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया।लोक मत परिष्कार (जन जागरण अभियान) क्या है, इसमें हमारी क्या भूमिका होती है,देश हित सर्वोपरि है अतः देश में मतदान करना चाहिए,,सेवा भारती संस्कार केंद्र की शिक्षिका की समाज में क्या भूमिका है ।सही व्यक्ति को समाज, देश, हित में कार्य करने वाले व्यक्ति को हमारा कीमती मत देना चाहिए,पूर्ण और शत-प्रतिशत मतदान हो,सही व्यक्ति को मत मिले इस हेतु बस्ती समाज में हमें लोगों के बीच बैठकर चर्चा करना चाहिए, एवम जो कुचक्र चल रहा है भ्रम पैदा किया जा रहा है उससे बचकर रहना चाहिए देशहित राष्ट्रहित पर चर्चा हुई। राम मंदिर निर्माण की चर्चा हुई। आयुष्मान कार्ड एवम जन हितैषी योजनाओं की चर्चा हुई। पहले मतदान फिर जलपान की अपील की।लोकमत परिष्कार जन जागरण अभियान, का समर्थन करने सभी ने समर्थन किया। सफल संचालन श्रीमति गायत्री साहू ने किया।

WhatsApp Image 2024 04 30 at 18.00.44 de42b6bb