scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

स्वास्थ्य दल पीले चावल देकर मतदाताओं को कर रहे जागरूक

Scn News India

विशाल भौरासे की रिपोर्ट 

चिचोली। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिचोली में मुख्य खंण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजेश अतुलकर द्वारा समस्त कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर लोंकतंत्र के इस महा पर्व में लोगो को मतदान के लिए प्रेरित करने मैदानी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी। प्रत्येक ग्राम में स्वीप प्लान गतिविधी संचालित करने के निर्देश दिये गये। मंगलवार को स्वीप प्लान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की टीम ने पिछले मतदान के समय जहां कम मतदान हुआ, ऐसे ग्रामों में पहुचकर स्वास्थ्य दल द्वारा मतदान करने की समझाईश दी। घर-घर पीले चावल देकर मतदान के लिए प्रेरित किया। सामुदायिक स्वास्थ्य दल में बीईई अनिल कटारे, एमटीएस पंकज डोंगरे, सीएचओ रीता डढोरे सीएएनएम हेमलता कुमरे एएनएम सोनम सोनी, एएनएम सुरेखा धुर्वे, आशा कार्यकर्ता सरोज अखण्डे द्वारा ग्राम देवठान में घर-घर पहुंचकर मतदान के लिए ग्रामीण मतदाताओं को प्रेरित किया गया।

GTM Kit Event Inspector: