scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

अयोध्या के गौरव डॉ. कौशलेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज का मुम्बई में पत्रकारों ने किया भव्य स्वागत

Scn News India

मुम्बई

मुम्बई की ग्यारह दिवसीय यात्रा पर निकले परम पूज्य कौशलेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज का नालासोपारा में पत्रकारों ने भव्य स्वागत किया। बता दें शास्त्री जी इस समय मुंबई यात्रा पर है इसी दौरान तमाम मीडिया के पत्रकार एवं सम्पादक लोगो को जब पता चला कि महाराज जी इस समय मुंबई आये है तो एक ही मंच पर प्रिंट मीडिया के दस से अधिक सम्पादक एकत्रित होकर महाराज जी का स्वागत सम्मान किया। 

नवभारत के वरिष्ठ उप सम्पादक राकेश पांडेय जी ने बताया कि महाराज जी का स्वभाव बहुत ही सरल सहज है और आप धर्म की स्थापना के लिए ही ऐसी विभूति जन्म लेती है धर्म के साथ साथ आपका सम्पूर्ण जीवन समाज सेवा में समर्पित है। 

इस मौक़े पर पण्डित अतुल शास्त्री जी, संजय मिश्र संपादक मेट्रो सिटी समाचार, विपिन मिश्र संपादक सृष्टि मेट्रो ,ठाकुर विश्व प्रताप सिंह सम्पादक मुम्बई केशरी, राकेश पाण्डेय उप संपादक नवभारत ,चन्द्र भूषण मिश्र सम्पादक हमारा मेट्रो, राजेश वर्मा शहर अध्यक्ष भाजपा, पण्डित सूरज शुक्ला आदि बहुत से मीडिया कर्मी महाराज जी के अनुयायी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

GTM Kit Event Inspector: