scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

सतपुड़ा प्लांट में उत्कृष्ट कार्य के लिए श्रमिक हुए सम्मानित, विनोद भारती श्रेष्ठ कार्य के लिए हुए सम्मानित

Scn News India

plant

ब्यूरो रिपोर्ट 

  • सतपुड़ा प्लांट में उत्कृष्ट कार्य के लिए श्रमिक हुए सम्मानित
  • विनोद भारती श्रेष्ठ कार्य के लिए हुए सम्मानित

अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर सतपुड़ा ताप विद्युत ग्रह सारणी के पावर हाउस क्रमांक 4 में प्रबंधन द्वारा साल भर उत्कृष्ट कार्य करने वाले श्रमिकों को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र भी दिए गए
ऐसे लगभग 30 ठेका श्रमिकों को मुख्य अभियंता वी के कैथवार द्वारा सम्मानित किया गया.

WhatsApp Image 2024 05 01 at 17.44.07 07a679d1
इस अवसर पर सम्मानित हुए भारतीय मजदूर संघ ठेका श्रमिक संघ के महामंत्री विनोद भारती ने बताया कि प्रबंधन द्वारा इस अवसर पर ठेका श्रमिकों से वृक्षारोपण भी कराया गया और प्रबंधन द्वारा ठेका श्रमिकों के सम्मान के लिए ऐसे कार्यक्रम कराए जाने से श्रमिकों में उत्साह भी बना रहता है और यह श्रमिक हित में अच्छी पहल है। 

WhatsApp Image 2024 05 01 at 17.44.06 999a1344