scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

सलमान खान के अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग करने के मामले के एक आरोपी ने पुलिस कस्टडी में की आत्महत्या

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

अभिनेता सलमान खान के  गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग करने के मामले में एक आरोपी ने पुलिस कस्टडी में आत्महत्या कर ली है।  जिस आरोपी ने आत्महत्या की है।  उसका नाम अनुज थापन है, जिस पर शूटरों को हथियार मुहैया कराने का आरोप है। 

मुंबई पुलिस के सूत्र ने बताया कि आरोपी अनुज थापन ने चादर से आत्महत्या करने की कोशिश की।  बता दें कि इससे पहले मुंबई की एक विशेष अदालत ने बांद्रा में अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी की घटना के संबंध में गिरफ्तार तीन आरोपियों को सोमवार को आठ मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया था। 

महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) अदालत के विशेष न्यायाधीश ए एम पाटिल ने आरोपी विक्की गुप्ता (24), सागर पाल (21) और अनुज थापन (32) को पुलिस हिरासत में और सोनू कुमार चंदर बिश्नोई (37) को चिकित्सा आधार पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। 

GTM Kit Event Inspector: