scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

भैंसदेही एवं मुलताई विधायक ने गुदगांव पंहुचकर शोकाकुल परिवार से की मुलाकात

Scn News India

धनराज साहू ब्यूरों रिपोर्ट

भैंसदेही:- भाजपा ग्रामीण मंडल भैंसदेही की महिला मोर्चा मंडलध्यक्ष श्रीमती यशोदा गौर के पति स्व.महेन्द्र गौर साहब के असामयिक निधन पर क्षेत्रीय विधायक श्री महेन्द्रसिंह चौहान एवं मुलताई विधायक श्री चन्द्रशेखर देशमुख ने गौर निवास पंहुचकर शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर शोक व्यक्त किया।

शोक व्यक्त करने वालों में उनके साथ विधानसभा प्रभारी श्री नरेश फाटे, मुलताई के भाजपा नेता श्री मनीष माथनकर ,पूर्व मंडलध्यक्ष श्री वासुदेव धोटे,भाजपा मंडलध्यक्ष श्री दिनेश वागद्रे, विधान सभा मीड़िया प्रभारी श्री धनराज साहू,भाजपा नेता श्री शिवदयाल आजाद, महिला मोर्चा मंडल महामंत्री श्रीमती वंदना मुंडेकर, युवा नेता श्री राजकुमार बोडखे, श्री दिलीप राने, श्री गुलाबराव चढ़ोकार,श्री दिलीप आर्य सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।

GTM Kit Event Inspector: