scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

BhopalGwalior

आंगनबाडी कार्यकर्ता पद से पृथक

Scn News India

barkhast

ब्यूरो रिपोर्ट

परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना श्योपुर शहरी श्री गौरव दुबे द्वारा दायित्वो के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर आंगनबाडी केन्द्र वार्ड 15बी की आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती रेशमा बानो को पद से पृथक करने की कार्यवाही की गई है। जारी आदेश के अनुसार आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा विभाग की ओर से नियत दायित्व 3 से 6 वर्ष के बच्चों को शाला पूर्व शिक्षा, पूरक पोषण आहार, टीकाकरण, मंगल दिवस, टेक होम राशन का वितरण आदि में लापरवाही तथा पोषण ट्रेकर एप पर शत प्रतिशत बच्चों को दर्ज नही किये जाने आदि में लापरवाही के चलते पद से पृथक करने की कार्यवाही की गई है।