scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Umariya

माइंस से तीन वाहन जप्त

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

उमरिया 27 मई – कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के निर्देशानुसार जिला परिवहन अधिकारी व्दारा कंचन माइंस नौरोज़ाबाद से 3 वाहन जप्त किया गया जिसमे 2 वाहन मौके पर बिना दस्तावेज एवं मध्यप्रदेश का यान कर जमा न किया जाना पाया गया एवं 1 वाहन बिना पंजीकृत व मौके पर कोई दस्तावेज नही पाया गया । तीनो वाहनो को जप्त कर सुरक्षार्थ थाना नौरोज़ाबाद मे खड़ा किया गया । विदित हो की कंचन माइंस मे सिद्धेश्वर इंफ़्रा, बघेल इंफ़्रा एवं साई इंफ़्रा 3 कम्पनिया कार्यरत है जिनके दर्जनों वाहनो पर मध्य-प्रदेश राज्य का कर बकाया है एवं दस्तावेज अपूर्ण है जिसमे निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी ।

GTM Kit Event Inspector: