scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

गरीबो के चांवल की चोरी ,पकड़ा गया ट्रक -FIR दर्ज

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

मुखबिर की सूचना के आधार पर टोल बैरियर मुरैना के पास एक आयसर गाडी क्रमांक एमपी-07-जीए-5601 की जाँच करने पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वितरित होने वाला चावल पाया गया। मौके पर वाहन चालक व चावल मालिक कोई भी वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराये पाये।

वाहन में सौ प्लास्टिक की बोरी में 50 क्विंटल चावल पाया गया। गुणवत्ता सर्वेयर से जाँच कराने पर चावल फोर्टिफाइड पाया गया। वाहन को मय चावल के जप्त किया। जिसकी कीमत लगभग 9 लाख रुपये बताई गई है। कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के निर्देश पर खाद्य विभाग द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 का उल्लंघन करने पर चावल मालिक अरविन्द सविता और वाहन चालक लाखन सिंह पाल के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराई है।

GTM Kit Event Inspector: