झोलाछाप डॉक्टर्स रहे सावधान -कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी
ब्यूरो रिपोर्ट
कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि झोलाछाप डॉक्टर तैयार रहे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ किसी को नहीं करने दूंगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.रविकांत उईके ने स्थानीय भाषा में लोगों को बताया कि झोलाछाप डॉक्टर्स से आप लोग दूर रहे।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने ग्रामवासियों को एक स्थान पर बुलाकर पटरी पर बैठकर उनकी समस्याओं को सुना और स्वास्थ्य संबंधी सुझाव भी दिए। गांव वालों ने कलेक्टर को सामने देख कर अपनी रोजमर्रा की जरूरतों पर भी ध्यान आकर्षित कराया, जिसमें उन्हें उनके राशन कार्ड बनवाने, मृत्यु प्रमाण पत्र एवं पेंशन जैसे प्रकरण सामने रखे। कलेक्टर ने एसडीएम और तहसीलदार को आज ही कार्रवाई प्रारंभ करने के निर्देश दिए।