विशाल भौरासे की रिपोर्ट हमलापुर क्षेत्र में काले रंग के एक बैल पर किसी अज्ञात ने धारनूमा हतियार से हमला कर दिया जिससे बैल बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों की माने तो इस क्षेत्र में जंगल पास में होने के कारण पशु इधर चरने के लिए प्रति दिन आते हैं। परंतु दुर्भाग्य पुर्ण बात यह है की आज सुबह जब यह लोग घर से बाहर निकले तो इन्होने देखा की एक पशु दर्द से बुरी तरह कहार रहा है। उसको लगी चोट से ऐसा प्रतित हो रहा है की किसी ने कुल्हाड़ी से हमला किया हो छेत्र वाशियो ने पशु चिकित्सालय के 1962 टोल फ्री नो पर फोन भी लगाया है। परंतु वह भी 9बजे के बाद से चालू होता है। जिसके चलते इस पशु का इलाज अभी तक नही हो पाया है।