scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

नही थम रहे पशुओं पर कुर्रता के मामले -जिले के हमलापुर क्षेत्र में गौवंश पर धारनूमा हथियार से किसी अज्ञात ने किया जानलेवा हमला

Scn News India

विशाल भौरासे की रिपोर्ट 
 हमलापुर क्षेत्र में काले रंग के एक बैल पर किसी अज्ञात ने धारनूमा हतियार से हमला कर दिया जिससे बैल बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों की माने तो इस क्षेत्र में जंगल पास में होने के कारण पशु इधर चरने के लिए प्रति दिन आते हैं।
परंतु दुर्भाग्य पुर्ण बात यह है की आज सुबह जब यह लोग घर से बाहर निकले तो इन्होने देखा की एक पशु दर्द से बुरी तरह कहार रहा है।
उसको लगी चोट से ऐसा प्रतित हो रहा है की किसी ने कुल्हाड़ी से हमला किया हो
छेत्र वाशियो ने पशु चिकित्सालय के 1962 टोल फ्री नो पर फोन भी लगाया है। परंतु वह भी 9बजे के बाद से चालू होता है। जिसके चलते इस पशु का इलाज अभी तक नही हो पाया है।