विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधा रोपण किया
ब्यूरो रिपोर्ट
सांईखेड़ा :- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम अंतर्गत संचालित बी एस डब्लू और एम एस डब्ल्यू के छात्रों ने अपने प्रयोगशाला गांव में रोपे पौधे
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड मुलताई की ब्लॉक समन्वयक श्रीमती जय प्रकाश जी परते के मार्गदर्शन में मुख्यमत्री सामुदाईक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम अंतर्गत बी एस डब्लू और एम एस डब्ल्यू का कोर्स करने वाले अक्षय मालवीय और पंकज पवार के द्वारा नीम के पौधों का रोपण अपने प्रयोगशाला ग्राम पोहर में किया गया ।
नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में सेक्टर प्रभारी परामर्शदाता राजू बी.आठनेरे द्वारा पौधों की महत्ता व उनके मानव जीवन में महत्वपूर्ण योगदान की जानकारी दी गई और साथ ही कहा कि एक इंसान हर साल एक पौधा भी लगाए तो हमारा पर्यावरण का संतुलन बना रह सकता है इस अवसर पर सभी लोगों को अधिक से अधिक पौधों का रोपण करने के लिए प्रोत्साहित किया गया । इस कार्यक्रम में श्री पंज्या माकोड़े श्रीमती पूर्णा माकोड़े , श्री उदल मालवीय ,निशा मालवीय ,अक्षय मालवीय, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का योगदान रहा ।
पर्यावरण दिवस पर ग्रामीणों ने पौधा रोपण किया साथ ही तालाब कि सफाई
सांईखेड़ा :- नित्य संकल्प वेलफेयर सोसायटी सांईखेड़ा द्वारा ग्राम पंचायत पोहर में 5 जून को पर्यावरण दिवस मनाया जिसमें ग्राम पंचायत सचिव हेमराज हिगवे सहयक सचिव संदीप देशमुख राजू आठनेर मेंटर्स जनाभियान परिषद से MSW से पंकज पवार व ग्राम पोहर के द्वारा पौधे रोपे गए एवं ग्रामीणों के सहयोग से तालाब कि सफाई की गई सफाई अभियान में ग्राम की अधिकांश महिलाओ ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।