scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

श्री मोदी जी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने पर भाजपा कार्यालय में मनाया गया जश्न

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

  • श्री मोदी जी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने पर भाजपा कार्यालय में मनाया गया जश्न
  • भारत माता के जयघोष के लगाये नारे कार्यकर्ताओं को बांटी गयी मिठाईयां

बैतूल । भारतीय जनता पार्टी के नेता देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, पूर्व सांसद ज्योति धुर्वे, सुभाष आहूजा, पूर्व जिलाध्यक्ष वसंत बाबा माकोडे के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित होकर श्री मोदी के संसदीय दल के नेता चुने जाने पर जश्न व हर्ष से भरा आयोजन कर आतिशबाजी कर मिठाईयां बांटी एवं भारत माता की जयघोष के नारे लगाये गये। तत्पश्चात कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाईयां दी। कार्यक्रम के अवसर पर जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी जी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना देश के करोड़ों नागरिकों का सपना था जो आज पूरा हो रहा है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को मिले जनादेश के प्रति प्रदेशवासियों एवं बैतूल जिले के मतदाताओं के प्रति आभार भी व्यक्त किया। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार पुनः प्रधानमंत्री पद पर आसीन होंगे तो निश्चित ही तेज गति के साथ संपूर्ण भारत देश का विकास होगा और देशवासियों का हर सपना पूरा होगा उन्होंने बैतूल जिले के सभी मतदाताओं एवं भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं का आभार मानते हुए धन्यवाद प्रेषित किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री सुधाकर पंवार, जिलाउपाध्यक्ष रष्मि साहू, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ममता मालवी, किसान मोर्चा महेष्वरसिंह चंदेल, मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, नपाउपाध्यक्ष महेष राठौर, सह कोषाध्यक्ष दीपक सलूजा, मीडिया प्रभारी सूर्यदीप त्रिवेदी, कृष्णा अमरूते, वर्षा खाडे, सुनिता देषमुख, वर्षा बारस्कर, कविता रघुवंषी, इंदू ढढोरे, मीना बोरबन, अनिता माथनकर, उर्मिला मालवी, मनीषा साहू, चंद्रकला पंडोले, कला माकोडे, बबलू मालवी, राजा साहू, कैलाष धोटे, पवन यादव, मुन्ना मानकर, विकास पंवार, पवन शर्मा, राज सूर्यवंषी, रमेष बारस्कर, आषीष पंवार, रवि हिराणी, राजेन्द्र निरापुरे, अनिल मंडलकर, जितेन्द्र जैन, रूपेष काले, मोनू सोनी, आषीष ऐनिया, अनिल पंवार, अनुराग सोनी, सतीष अमरूते, बलवीर मालवी, शेखर बारस्कर, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे। फोटो – 1

GTM Kit Event Inspector: