scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

जिले की सेवा अंतिम सांस तक नही छोडूगाः पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

छिंदवाड़ा।नगर के महावीर लान में कांग्रेस कार्यकर्त्ता सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा मैं छिदवाड़ा जिले की सेवा अंतिम सांस तक करता रहूंगा । आज मुझे खुशी है छिदवाड़ा 40 साल पहले चांद आया था चांद पहुंचने में कितनी परेशानी होती थी पुल नही था छोटी सी वस्ती थी चांद आज यहां बडी-बड़ी दुकाने लगी हुई है। कितना बदल गया चांद जब मै भोपाल जाता था तब लोग पूछते थे कौनसा छिन्दवाड़ा नागपुर वाला आज आप कही की चले जायें अपनी छाती ठोककर कह सकते है हम छिन्दवाड़ा जिले से है । आपने मुझे प्यार और विशवास दिया है। जब हमारा कृषि क्षेत्र मजबूत होगा तब हमारी उन्नति होगी जब हमारी सरकार थी तब 8 o हजार किसानो का कर्जा माफ किया था किसानो का इस बेमौसम बारिश से किसानो की फसलो का जो नुकसान हुआ है मै मुख्य मंत्री मोहन यादव से आपकी फसलो की छति पूर्ति दिलाने में पूरी ताकत लगाऊंगा । कार्यक्रम के पश्चात नगर पंडित शिवनारायण शर्मा के निवास पर शर्मा के स्व पुत्र पं हरिश शर्मा के आकस्मिक निधन पर शोक जताया उनके परिवार को सात्वना दी। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन फिरोज अंसारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे चौरई विधायक सुजीत सिंह चौधरी, पूर्व विधायक गंभीर सिंह चौधरी पर्यवेक्षक राजीव तिवारी, बरिष्ठ कांग्रेसी ‘ राजेन्द्र पटेल, लेखराम पटेल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद आयोध्यी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पृथ्वीराज पटेल, युवा नेता रिषि बैण्णव नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र डेहरिया, संजय जैन नगर सेवा दल अध्यक्ष भैया शिव सेठ हजारी लाल जैन, टीकाराम साहू भगत सिंह वर्मा, पूर्व जनपद सदस्य जावेद मंसूरी , कालीबाई नीलेश डेहरिया, विनित प्रजापति, भुवन पटेल लक्ष्मण पटेल ‘ संतोष पटेल कैलाश मंगरोले सुरेशी मर्मकोले भूरा पटेल नंदराम बाबा सुरेन्द्र युवनाती नन्दू पटेल तीतरी रेवाराम रघुवंशी, एवं समस्त कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी अपनी डियूटी निभाते रहे।

GTM Kit Event Inspector: