scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

प्रशासनिक आदेश की अवहेलना -त्यौहार पर पसरा रहा नगर पालिका रोड पर अन्धेरा ,स्ट्रीट लाइट बंद

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

नगर पालिका सारणी के विद्युत विभाग की लापरवाही से त्यौहार के रंग में भंग पड़ गया। और एक दिन पहले त्यौहार को ले कर शान्ति समिति में दिए गए बिजली पानी की व्यवस्था चाकचौबंध रखने के आदेश की अवहेलना देखी गई। रात 10 .30 तक खबर लिखे जाने तक भी नगर पालिका रोड सहित अन्य सड़को पर स्ट्रीट लाइट के बंद होने से अन्धेरा पसरा रहा। 

बता दे की नगर पालिका रोड व्यस्ततम मार्गो में आता है। वही यातायात अधिक होने से दुर्घटनाओं के अंदेशे भी बने होते है। दुसरा इस मार्ग पर अक्सर मवेशी रात में डेरा डाल सड़क के बीच बैठ जाते है। जिससे दुपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार भी हो सकते है।

एक और नगर पालिका नगर के डेम साइड पर भव्य आयोजन कराने में मशगूल रही तो वही नगर में लोग स्ट्रीट लाइट के बंद होने से परेशान रहे।

GTM Kit Event Inspector: