scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

पाथाखेडा पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर किया चोरी का खुलासा

Scn News India

भारती भूमरकर 

थाना सारणी अंतर्गत चोकी पाथाखेड़ा में फरियादी भीमराव पिता रेवजी चौधरी उम्र 45 साल निवासी वार्ड नम्बर 31 गणेश चौक शक्ति नगर शोभापुर कालोनी ने 15/06/24 को चौकी पाथाखेडा आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 14/06/2024 को मैने रात 09.00 बजे दुकान बंद करके घर चला गया था। मेरी नींद खुली तो मैने उठकर दुकान देखा तो मेरी दुकान का शटर खुला हुआ था और शटर के दोनो ताले टुटे हुये पड़े थे फिर मैने बर्तन देखा तो 06 गुंडी तांबे की कम दिखी जिन्हें कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गये है। जिस पर थाना सारणी मे अप० क्र. 322/2024 धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण की विवेचना मे वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा टीम गठित की गई जिसने मुखबीर सूचना एवं घटना स्थल पर मिले साक्ष्य के आधार पर संदेहियो
1. रमजान पिता जिन्नत आलम उम्र 18 साल निवासी वार्ड नम्बर 10 सारणी थाना सारणी जिला बैतूल 2. सुमित धुर्वे पिता चरण धुर्वे उम्र 18 साल निवासी मस्जिद चौक शोभापुर कालोनी थाना सारणी जिला बैतूल 3. ओमप्रकाश कहार पिता मोहन कहार उम्र 24 साल निवासी घोडाडोगरी थाना रानीपुर जिला बैतूल एवं अन्य 02 अपचारी बालक (नाबालिक) को घेराबंदी कर पकडकर पूछताछ की गई जिन्होने दिनांक 15/06/2024 की रात्रि मे 02.00 बजे करीबन शक्तिनगर शोभापुर कालोनी से बर्तन की दुकान का ताला तोडकर 06 गुंडी तांबे की चोरी करना स्वीकर किया,जिसके बाद आरोपियो के कब्जे से 06 गुंडी तांबे की जप्त की गई। जप्तशुदा मशरूका कीमती करीबन 16000/- रू. का है।

उक्त मामले का मशरूका व अज्ञात आरोपियो की तलाश पतासाजी एवं गिरफ्तारी करने मे निरीक्षक अरविंद कुमरे, उनि दिलीप यादव, सउनि आर.बी. कुमरे, सउनि एस.एस. इरपाचे, प्र०आर० 292 बसंत उइके, आर0 285 रविमोहन दर्शिमा की सराहनीय भूमिका रही।

GTM Kit Event Inspector: