scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

panna

धोखाधड़ी कर 99999 रूपये ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार

Scn News India

प्रिय प्रकाश तिवारी जिला ब्यूरो 

पन्ना पुलिस ने  धोखाधड़ी कर 99999 रूपये ठगने वाले आरोपी को  गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से ठगी गई राशि 99999 रूपये भी पुलिस ने जप्त की है।  
बता दे की  फरियादी भगवत साहू पिता दयाशंकर साहू निवासी पवई द्वारा थाना पवई में रिपोर्ट की गई कि मैं कृषि यंत्र की दुकान किये हूँ जिसका सामान जबलपुर, कटनी एवं इन्दौर से मँगाता हूँ । दिनांक 20/09/23 को मेरे मोबाइल नम्बर पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन किया गया जिसने स्वयं को किसान ड्रग एलीगेशन प्रायवेट लिमिटेड कंपनी इन्दौर का मैनेजर बताकर मुझसे कहा कि यदि आप मेरी कंपनी से सामान लोगे तो मैं आपको सस्ते दामो में कृषि यंत्र उपलब्ध करवा सकता हूँ । उक्त व्यक्ति की बातो में आकर मैने यूपीआई के माध्यम से कुल 99999 रूपये उक्त अज्ञात व्यक्ति को ट्रान्सफर कर दिये । पैसे भेजने के बाद भी उक्त व्यक्ति द्वारा मुझे सामान उपल्बध नही कराया गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पवई में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 197/24 धारा 420 भादवि का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया था।  

GTM Kit Event Inspector: