scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betulscn news india

गुमठी संचालक ने एसपी से की शिकायत

Scn News India

विशाल भौरासे की रिपोर्ट 
बैतूल। चाय, पान की गुमठी चलाने वाले एक युवक ने एसपी को शिकायत आवेदन सौंपकर गुमठी नहीं हटाने पर अज्ञात के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। आवेदक मिथलेश पवार ने शिकायत आवेदन में बताया कि वह एक गरीब परिवार का होकर थाना चौक कोठी बाजार में एक छोटी सी दुकान जिस पर चाय एवं पान का विक्रय कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता है। आवेदक नियमित नगर पालिका की रसीद भी कटवाता है। आवेदक का कहना है की दुकान हटाने पर उसे भरण पोषण में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ऐसी स्थिति में उन्होंने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।