02 लाख रूपये कीमत की चंदन की लकडी चोरी के आरोपी को पकड़ने में चांदामेटा पुलिस को मिली सफलता
ब्यूरो रिपोर्ट
छिंदवाड़ा।घटना का संक्षिप्त विवरण थाना चांदामेटा जिला छिन्दवाड़ा क्षेत्रांतर्गत दिनांक 28.02.2024 को प्रार्थी सिलास पिता स्व. जार्ज मिल्टन उम्र 56 वर्ष सा, वार्ड क्रमांक 02, बड़कुही चौकी बडकुही थाना चांदामेटा ने सूचना दिया कि में बड़कुही रहता हूं मिशन उच्चतर माध्यमिक शाला बडकुही में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हूँ, मेरे घर के सामने बाउंड्री बनी है जिसके गेट मे ताला लगा हुआ था बाउंड्री के अंदर पांच चंदन के मोटे पेड लगे हुए थे दिनांक 27.02.2024 को रात्रि में ताला लगाकर सामने वाले मकान में परिवार सहित सो गये थे। दिनांक 28.02.2024 को सुबह करीबन 04.00-05.00 बजे के बीच पेड़ काटने जैसे आवाज आयी तब उठकर बाहर जाकर सामने वाले घर का ताला खोलकर बाउंड्री के अंदर जाकर देखा जो बाउंड्री के अंदर लगे चंदन के 05 पेड कीमती करीबन 2 लाख रूपये जो करीब 20 वर्षों से लगे हुए थे किसी अज्ञात चोर द्वारा काटकर ले गया है कि रिपोर्ट पर से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
अपराध का विवरण उक्त रिपोर्ट पर से थाना चांदामेटा जिला छिन्दवाडा में अप.क्र.52/24 धारा 457,380 भादवि का प्रकरण अज्ञात आरोपी के
विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान की गयी कार्यवाही- पुलिस अधीक्षक छिन्दवाडा श्री मनीष खत्री के निर्देशन में पूर्व समय से ही जिले में संपत्ति संबंधी अपराधो मे व अवैध गतिविधियो में लिप्त लोगो की निरंतर धरपकड व अवैध कार्यों में संलिप्त व्यक्तियो व अपराधो में अंकुश लगाने एवं नियंत्रण हेतु दिशा निर्देश दिये जा रहे थे। इन्ही निर्देशो के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह के कुशल मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री जितेन्द्र सिंह जाट एवं थाना प्रभारी चांदामेटा निरीक्षक अरूण मर्सकोले के नेतृत्व में लगातार संदिग्धो, पूर्व अपराधियो (चोरी) की गतिविधियों पर नजर रखे जाने के साथ मुखबिर तंत्र सक्रिय कर साक्ष्य संकलित किये गये,
इस दौरान ग्राम कूडे (हरदुआ) थाना रीठी जिला कटनी का रहने वाला संदेही बोलवीर उर्फ बलबीर उर्फ कालू पिता प्रकाश बहेलिया उम्र 25 वर्ष से सघनता, सूक्ष्मता व कड़ाई से पूछताछ करने पर प्रार्थी के आंगन की बाउंड्री से चंदन के पेड चोरी करना स्वीकार किया गया। साक्ष्यो अनुसंधान एवं पूछताछ के आधार पर घटना दिनांक को आरोपी द्वारा प्रार्थी के घर के आंगन की बाउंड्री के अंदर लगे 05 नग चंदन के पेड की लकड़ी चोरी करना पाया गया विवेचना के दौरान आरोपी बोलवीर उर्फ बलवीर उर्फ कालू पिता प्रकाश बहेलिया उम्र 25 वर्ष सा. ग्राम कूडे (हरदुआ) थाना रीठी जिला कटनी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से करीबन 68 किलोग्राम कीमती 02 लाख रूपये की चंदन की लकडी बरामद की गयी है। अन्य आरोपी अजय उर्फ बब्बू पिता कारबाबू उर्फ अंतोसिंह राजपूत निवासी ग्राम कूडे थाना रीठी जिला कटनी की तलाश पतासाजी जारी 12
जप्त सामग्री – 68 किलो चंदन पेड की लकडी कीमती करीबन दो लाख रूपये एवं घटना में प्रयुक्त आलाजरर (चाकू, कटर, तराजू बाट, रेती, आरी, लोहे की ब्लैड)।
पुलिस टीम – थाना प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार मर्सकोले, उप निरी, मुकेश द्विवेदी, उप निरी, नीतेश सिंह, सउनि रतिराम, प्र, आर. 790 भक्ष्य, आर. 706 अशोक, आर. 293 प्रदीप आर.943 अनुज, आर.677 विपिन पांडे, म0आर0 452 ज्योति साहू, सं. 17 अजय द्विवेदी की महत्वपूर्ण
भूमिका रही।