scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

वर्ग 1 चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का जिला स्तर से सत्यापन कराये जाने के आदेश

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

लोक शिक्षण मध्य प्रदेश के संचालक के द्वारा वर्ग 1 उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन 2023 के चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का जिला स्तर से सत्यापन कराये जाने के आदेश जारी किये है जो 3 जुलाई तक अनिवार्यतः किया जाना है। 

लोक शिक्षण मध्य प्रदेश के संचालक श्री केके द्विवेदी ने समस्त संभागीय संयुक्त संचालक एवं जिला शिक्षा अधिकारी के नाम जारी पत्र क्रमांक-यूसीआर/सी/29/उ.मा.शि./2024/980 दिनांक 28 जून 2024 में लिखा है कि, स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन 2023 के चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का जिला स्तर से सत्यापन उपरांत संचालनालय को दस्तावेज/नस्तियों का एक सेट प्रेषित किया गया है। नियुक्ति आदेश जारी होने के बाद अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र फर्जी पाए जाने पर समस्या आती है। अतः निर्देशित किया जाता है कि आपके जिले में सत्यापित किए गए अभ्यर्थियों के निम्नानुसार दस्तावेजों का उनके जारीकर्ता कार्यालयों से सत्यापन कराएं। 

GTM Kit Event Inspector: