scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पिक्षडा वर्ग मोर्चा ने मोक्षधाम मे किया वृक्षारोपण

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

सारनी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अहावन पर सम्पूर्ण भारत मे एक पेड़ माँ के नाम अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के अंतर्गत भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष संजू सोलंकी एवं ओ बी सी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मुकेश यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ सारनी मोक्ष धाम मे वृक्षारोपण किया। पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष संजू सोलंकी ने बताया की धरती भी माँ के समान हमारा ख्याल रखती है । धरती माँ ही हम सबके जीवन का आधार है, इसलिए हमारा भी कर्तव्य है कि हम धरती माँ का भी ख्याल रखें इस अवसर पर जिला महामंत्री कमलेश सिंह, झुग्गी झोपडी प्रकोष्ट के प्रदेश सह संयोजक रंजीत सिंह मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला सुधा चन्द्रा मंडल महामंत्री प्रकाश शिवहरे, जगदीश आहूजा, भीमबहादुर थापा, भाजपा के वरिष्ठ नेता पंजाबराव बारस्कर,पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला मंत्री महेन्द्र सराटकर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल,उपाध्यक्ष रमेश हारोडे,रामपाल साहू,देवराव बारपेटे,नतथु देशमुख,आशीष,कमलेश घानेकर विनय राय,प्रवीण सोनी,राजकुमार नागले,राहुल कापसे,आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

GTM Kit Event Inspector: