scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

जीप-मोटरसाइकिल भिड़ंत में दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Scn News India

takkar

विशाल भौरासे की रिपोर्ट 

जीप-मोटरसाइकिल भिड़ंत में दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
तेज रफ्तार ने ली दो की जान, गंभीर घायल महिला जिला अस्पताल में भर्ती

बैतूल। साप्ताहिक बाजार हाट कर अपने गांव लौट रहे तीन लोगों की जीप और मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत में दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
सोमवार शाम कोलगांव के पास यह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें सालारजुन गांव के रहने वाले राजा पांसे (18 वर्ष), मलाई बाई पति धनराज (30 वर्ष), और अंजलि धनराज शामिल थे। तीनों पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव सालारजुन लौट रहे थे। तभी आठनेर की तरफ से तेज गति से आ रही महिंद्रा कंपनी की थार जीप (क्रमांक एमपी 48 ZD 4460) से उनकी मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई।

WhatsApp Image 2024 07 05 at 20.11.49 04f04e7b
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि थार जीप का बोनट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मोटरसाइकिल का सामने का पहिया निकलकर दूर जा गिरा। राजा पांसे और मलाई बाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि टक्कर की वजह से मलाई बाई 15 फीट की ऊंचाई से उछल गई और सिर में चोट आने के कारण उसकी तत्काल मृत्यु हो गई। हादसे के बाद जीप का चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय पेट्रोल पंप के मालिक भानुप्रताप आवठे और हिडली के जिला पंचायत सदस्य रामचरण इरपाचे ने बताया कि टक्कर इतनी भयानक थी कि घटनास्थल पर ही लोगों की भीड़ जमा हो गई।
— घायल महिला की हालत गंभीर–
इस हादसे में अंजलि धनराज को गंभीर चोटें आई हैं। उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

WhatsApp Image 2024 07 05 at 20.11.48 48d3b9ee WhatsApp Image 2024 07 05 at 20.11.50 73528b53 WhatsApp Image 2024 07 05 at 20.11.50 5e5a62a5

GTM Kit Event Inspector: