scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

थाना सांईखेड़ा में आगामी त्यौहार ताप्ती जन्मोत्सव एवं ताजिया, मोहरर्म को दष्टिगट रखते हुए शांति समिति की बैठक आयोजित

Scn News India

दिनु पवार की रिपोर्ट 
सांईखेड़ा :- दिनांक 12.07.24 को थाना सांईखेड़ा मे आगामी त्यौहार ताप्ती जन्मोत्सव एवं ताजिया मोहरर्म को दृष्टिगत रखते हुए थाना क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ थाना प्रभारी थाना सांईखेड़ा श्री मुकेश ठाकुर द्वारा शांति समिति की बैठक ली जाकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था एवं आपसी सामंजस्य बनाए रखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने का परामर्श दिया एंव सभी उपस्थित गणमान्य नागरिकों एवं जन प्रतिनिधियों से सुझाव लेकर विचार विमर्श किया । शांति समिति की बैठक में करीब 20-25 गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

GTM Kit Event Inspector: