खबर का असर -2.81लाख की कीमत के 15किलो गंजे और महिला सहित चार गांजा तस्करो को पुलिस ने पकड़ा
विशाल भौरासे की रिपोर्ट
बैतूल। पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस वार्ता कर जानकारी से अवगत कराया।
जिसमे बताया गया कि एक ही दिन में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लगभग 15 किलो ग्राम गांजा पकड़ा गया है,जिसकी कीमत 2 लाख 81 हजार रुपए बताई जा रही है।
।
बता दे की पुलिस अधीक्षक के अनुसार इस पूरे मामले में और भी आरोपियों की गिरफ्तारी होने की आसंका है।
बता दे की विगत दिनों पूर्व एक नौजवान युवक एक हाथ में पैसे लेकर महिला के घर गया था युवक के ने जाते ही महिला के घर में लगे चैनल गेट में हाथ में पैसे रख कर गांजे की पुड़िया लेकर वापस लौटा था उक्त लेन देन का वीडियो भी हमरे चैनल ने प्रमुखता से उठाया था जिसपे प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए सफलतम कारवाही करी जिसके बाद इस नसे से पीड़ित युवकों के माता पिता व परिजनों के लिय पुलिस प्रति सहनुभूति और विश्वाश मज़बूत होगा।
उन्होंने बताया की अभी पकड़े गए कुल चार आरोपियों में एक महिला आरोपी भी शामिल है,उक्त महिला पर पूर्व में भी नार्कोटेक्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज है ।जो कि अवैध गांजे के कारोबार में शामिल थी।
बैतूल, मुलताई, बैतूल बाजार से पकड़े गए तीनों आरोपी उक्त महिला के लिए ही कार्य करते थे।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षकगंज थाना रविकांत डहेरिया, कोतवाली थाना निरक्षक देवकरण डहेरिया,राजेश सातनकर,नीरज पाल,उप निरीक्षक उत्तम मस्तकार,बसंत अहाके,नितिन उईके,दिलीप यादव सहित अन्य स्टॉप की अहम भूमिका रही।